Quick Snacks Recipe: नाश्ते के लिए बेस्ट है चटपटा शेजवान पोटैटो फ्राई, फटाफट हो जाएगा तैयार

Quick Snacks Recipe: शाम की चाय के साथ कुछ चटपटा खाने के लिए आप शेजवान पोटैटो फ्राई ट्राई कर सकते हैं. इसे बनाने में समय भी नहीं लगता है और यह टेस्टी भी होता है.

By Rani Thakur | November 20, 2025 1:34 PM

Quick Snacks Recipe: शाम की चाय के साथ अक्सर कुछ चटपटा खाने का दिल करता है. ऐसे में तला हुआ बाहर का अनहेल्दी स्नैक्स खाने से बचने का एक बेहतर उपाय है कि आप घर पर ही इसे झटपट तैयार कर लें. घर पर बने स्नैक्स खाने में तो स्वादिष्ट होते हैं साथ ही ये सेहत के लिए हेल्दी भी होते हैं. अगर आपका कुछ चटपटा खाने का दिल कर रहा है तो दस मिनट में तैयार कर लें शेजवान पोटैटो फ्राईज. चलिए हम आपको इसकी रेसिपी के बारे में बताते हैं.

बनाने की सामग्री

  • 4-5 उबले आलू (छोटे आकार)
  • बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  • शेजवान सॉस दो चम्मच
  • नमक
  • तेल
  • लाल मिर्च
  • बारीक कटी हुई प्याज
  • बारीक कटा हुआ लहसुन
  • एक चम्मच कॉर्न फ्लोर
  • टोमैटो सॉस
  • बारीक कटा शिमला मिर्च

बनाने की रेसिपी

  • सबसे पहले छोटे आकार के आलू लें और उसे पानी में नमक डालकर उबाल लें. ऐसा करने से आलू में नमक का टेस्ट आ जाएगा.
  • इसके पक जाने के बाद गैस की फ्रेम बंद कर दें.
  • अब आलू को पानी से बाहर निकालकर एक प्लेट में रख कर इसे ठंडा होने दें.
  • इसके बाद एक-एक आलू को क्रश कर चपटा कर लें.
  • अब इन क्रश आलूओं पर नमक और लाल मिर्च के साथ हल्का सा तेल लगाएं.
  • इन आलूओं को तवे पर रखकर धीमी आंच पर सुनहरा होने तक फ्राई होने दें.
  • तेल आलूओं के ऊपर लगाएं.
  • आलू जब गोल्डन ब्राउन हो जाएं तो इन्हें गैस पर हटा लें.
  • इसके बाद किसी पैन में एक चम्मच तेल डालकर गर्म करें.
  • फिर इसमें बारीक कटा हुआ लहसुन डाल लें.
  • इसके साथ ही प्याज, बारीक कटी हरी मिर्च भी इसमें डालें.
  • प्याज को ट्रांसपैरेंट होने के बाद इसमें बारीक कटी हुई शिमला मिर्च डालकर पका लें.
  • अब इसमें टोमैटो सॉस डालें.
  • इसके बाद फिर एक चम्मच कॉर्न फ्लोर को पानी में घोल बनाकर डालें और पका लें.
  • सबसे अंत में शेजवान सॉस, नमक स्वादानुसार और फ्राईड आलू को इस पर डालकर चलाएं.
  • अब इसे गर्मागर्म सर्व करें.

इसे भी पढ़ें: Pav Bhaji Recipe: घर पर झटपट बनाएं बाजार जैसी पाव-भाजी, नोट कर लें इसे बनाने का आसान तरीका