Quick Burfi Recipe: 10 मिनट में बनाएं हलवाई जैसी स्वादिष्ट बर्फी

Quick Burfi Recipe: घर पर बनाएं स्वादिष्ट बर्फी बिना ज्यादा मेहनत के. इस क्विक रेसिपी से पाएं परफेक्ट बर्फी जो खाने में बहुत नरम और स्वादिष्ट हो.

By Shinki Singh | September 5, 2025 5:22 PM

Quick Burfi Recipe:फेस्टिबल हो या अचानक मीठा खाने का मन करे बर्फी बनाना कई बार एक मुश्किल काम लगता है. घंटों किचन में खड़े रहना और मावा तैयार करना.आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी क्विक बर्फी रेसिपी जो सिर्फ 10 मिनट में बनकर तैयार हो जाती है. यह न सिर्फ बनाने में आसान है बल्कि इसका स्वाद भी बिल्कुल हलवाई जैसा है. तो अगर आप बिना ज्यादा मेहनत किए स्वादिष्ट मिठाई बनाना चाहते हैं तो यह रेसिपी आपके लिए एकदम सही है.आइए जानते हैं इस झटपट बर्फी को बनाने का सबसे आसान तरीका.

सामग्री

  • दूध पाउडर – 1 कप
  • घी – 3 बड़े चम्मच
  • चीनी – 1/2 कप
  • नारियल – 1/2 कप
  • इलायची पाउडर – 1/4 चम्मच
  • कटे हुए मेवे – गार्निश के लिए

बनाने की विधि

  • एक नॉन-स्टिक पैन में घी गरम करें.
  • इसमें दूध पाउडर और नारियल डालकर अच्छे से मिलाएं.
  • धीरे-धीरे चीनी डालकर हल्का गाढ़ा होने तक पकाएं.
  • इलायची पाउडर मिलाएं और मिश्रण को ट्रे में डालें.
  • कटे हुए मेवे से सजाएं और सेट होने दें.
  • 10 मिनट में हलवाई जैसी स्वादिष्ट बर्फी तैयार है.
  • बर्फी को सेट करने के लिए ठंडा पानी से ट्रे ग्रीस करें.
  • स्वाद बढ़ाने के लिए आप केसर भी मिला सकते हैं.

Also Read : Kela Malpua Recipe: केला मालपुआ का ट्विस्ट, घर पर बनाएं क्रिस्पी और टेस्टी डेजर्ट

Also Read : Green Chili Pickle Recipe: मिनटों में बनाएं टेस्टी और चटपटी हरी मिर्च की नीमकी अचार

Also Read : Corn Cheese Samosa Recipe: चाय के साथ ट्राई करें क्रिस्पी और चीजी समोसा