Rice Flour Papad Recipe: घर पर बनाएं लाइट और क्रिस्पी चावल के आटे के पापड़, हर हाउसवाइफ को आनी चाहिए यह आसान रेसिपी

Rice Flour Papad Recipe: चावल के आटे से घर पर पापड़ बनाना काफी ज्यादा आसान है और यह बाजार के पापड़ों से कहीं ज्यादा प्योर और टेस्टी होते हैं. एक बार इन्हें बनाकर स्टोर कर लें और जब भी मन हो झटपट तलकर या सेंककर परोसे.

By Saurabh Poddar | December 24, 2025 8:32 PM

Rice Flour Papad Recipe: पापड़ एक ऐसी चीज है जिसके बिना भारतीय भोजन हमेशा से ही अधूरा रहा है. दाल-चावल हो या फिर रोटी-सब्जी सिर्फ एक पापड़ के होने से किसी भी खाने का स्वाद दोगुना हो जाता है. अगर आप भी पापड़ के शौकीन हैं तो आज की यह रेसिपी आपके लिए बेस्ट है. आज हम आपको चावल के आटे से बनने वाले पापड़ की आसान रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसे आप काफी आसानी से और बिना किसी झंझट के घर पर ही बना सकते हैं. राइस फ्लोर पापड़ की सबसे खास बात है कि ये सिर्फ टेस्ट में जबरदस्त नहीं होते बल्कि आप इन्हें स्टोर करके लंबे समय तक फ्रेश भी रख सकते हैं. चावल के आटे से बने पापड़ काफी ज्यादा लाइट और क्रिप्सी होते हैं जिस वजह से इन्हें डाइजेस्ट करना भी काफी आसान होता है. इसमें तेल का इस्तेमाल भी काफी कम होता है जिस वजह से ये बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए एक हेल्दी ऑप्शन बनते हैं. तो चलिए जानते हैं राइस फ्लोर पापड़ बनाने की सबसे आसान रेसिपी.

चावल के आटे के पापड़ बनाने के लिए जरूरी सामग्री

  • चावल का आटा – 2 कप
  • जीरा – 1 छोटा चम्मच
  • अजवाइन – आधा छोटा चम्मच
  • काली मिर्च पाउडर – आधा छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – स्वादानुसार
  • नमक – स्वादानुसार
  • पानी – जरूरत के अनुसार
  • तेल – हल्का सा चिकनाई के लिए

यह भी पढ़ें: Palak Corn Cutlet Recipe: पकौड़े-समोसे नहीं, शाम की चाय के साथ ट्राई करें हेल्दी पालक कॉर्न कटलेट, मिनटों में बनकर हो जाएगा तैयार

चावल के आटे से पापड़ बनाने की रेसिपी

  • राइस फ्लोर पापड़ बनाने के लिए सबसे पहले एक गहरे बर्तन में चावल का आटा लें. अब इसमें नमक, जीरा, अजवाइन, काली मिर्च पाउडर और लाल मिर्च डालकर अच्छी तरह मिला लें.
  • अब थोड़ा-थोड़ा करके गरम पानी डालते हुए टाइट लेकिन थोड़ा चिकना आटा गूंथ लें. इस बात का ख्याल रखें कि आटा ज्यादा सॉफ्ट न हो.
  • इसके बाद गूंथे हुए आटे को ढककर 10 से 15 मिनट तक स्टीम करें. ऐसा करने से पापड़ ज्यादा क्रिस्पी बनते हैं.
  • अब आटे को थोड़ा ठंडा होने दें और फिर इसकी छोटी-छोटी लोइयां बना लें.
  • इसके बाद एक साफ पॉलीथिन शीट या केले के पत्ते पर हल्का तेल लगाएं और फिर एक लोई रखें और पतला गोल पापड़ बेल लें.
  • सभी पापड़ों को साफ कपड़े या ट्रे पर रखकर तेज धूप में 1 से 2 दिन तक सुखाएं. जब पापड़ पूरी तरह सूख जाएं, तब इन्हें एयरटाइट डिब्बे में स्टोर कर लें.

यह भी पढ़ें: Rice Flour Puri Recipe: बिना मैदा और गेहूं के भी बनती हैं परफेक्ट पूरियां, चावल के आटे से बनाएं ये ग्लूटेन-फ्री रेसिपी