सर्जरी से 6 घंटे पहले खाना-पीना खाने पर क्यों लगा दिया जाता है रोक? रिपोर्ट ने खोला बड़ा राज

Pre-Surgery Fasting: सर्जरी से पहले खाना-पीना मना क्यों किया जाता है? अमेरिकन सोसाइटी ऑफ एनेस्थीसियोलॉजिस्ट (ASA) के अनुसार, पेट में खाना या तरल पदार्थ होने से एनेस्थीसिया के दौरान उल्टी और फेफड़ों में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. शोध बताते हैं कि स्वस्थ मरीजों को सर्जरी से कम से कम 6 घंटे पहले ठोस भोजन और 2 घंटे पहले तरल पदार्थों का सेवन बंद कर देना चाहिए. जानिए ASA की गाइडलाइन, विशेषज्ञों की सलाह और सर्जरी से पहले खाली पेट रखने की अहमियत.

By Sameer Oraon | October 8, 2025 8:19 PM

Pre-Surgery Fasting: आपने अक्सर नोटिस किया होगा जब भी अस्पताल में किसी भी मरीज को सर्जरी करने की नौबत आती है तो डॉक्टर उसे किसी भी तरह चीज खाने से मना करते हैं. लेकिन आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों किया जाता है. इसकी पीछे की वजह क्या है. अमेरिकन सोसाइटी ऑफ एनेस्थीसियोलॉजिस्ट की शोध में कहा गया है कि यह केवल एक नियम नहीं है. बल्कि ये मरीज की सुरक्षा से जुड़ा महत्वपूर्ण कदम है.

शोध क्या कहते हैं?

अमेरिकन सोसाइटी ऑफ एनेस्थीसियोलॉजिस्ट की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सर्जरी से पहले पेट में खाना या तरल पदार्थ होने से उल्टी और फेफड़ों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. विशेष रूप से, एनेस्थीसिया के दौरान गले में आंशिक रूप से मौजूद खाना या तरल पदार्थ फेफड़ों में जा सकता है, जिससे समस्याएं और गंभीर हो सकती हैं. दरअसल अमेरिकन सोसाइटी ऑफ एनेस्थीसियोलॉजिस्ट 2023 में अपने गाइडलाइंस में स्पष्ट किया था कि स्वस्थ अडल्ट मरीजों को सर्जरी से कम से कम 6 घंटे पहले ठोस भोजन और 2 घंटे पहले तरल पदार्थों का सेवन बंद कर देना चाहिए.

Also Read: Health Tips: क्या होगा जब आप हर सुबह दूध में केला मिलाकर करने लगेंगे सेवन? जान लें चौंकाने वाले फायदे

कितना समय पहले छोड़ना जरूरी?

अमेरिकन सोसाइटी ऑफ एनेस्थीसियोलॉजिस्ट (ASA) की मानें तो, सर्जरी से पहले सॉलिड फूड कम से कम 6 घंटे पहले बंद कर देना चाहिए. तरल पदार्थ जैसे पानी या जूस 2 से 3 घंटे पहले तक लिए जा सकते हैं. यह समय शरीर को खाना पचाने और पेट खाली करने का पर्याप्त अवसर देता है.

शोध में इसके पीछे की क्या वजह दी गयी है

  • खाली पेट में एनेस्थीसिया ज्यादा सुरक्षित होता है.
  • जिस दिन सर्जरी होनी है उस दिन मरीजों को किसी तरह का भोजन या तरल पदार्थ डॉक्टरों की सलाह से ही दें.
  • अगर किसी मरीज को डायबिटीज या किसी अन्य बीमारी है, तो सर्जरी से पहले डॉक्टरों के निर्देशों का पालन जरूरी है.

Also Read: Health Tips: हल्दी के साथ इन चीजों का सेवन आपकी सेहत के लिए चमत्कारी, कितना भी बदले मौसम बीमार नहीं पड़ेंगे आप