Baby Girl Names with M Letter: म अक्षर से शुरू होने वाले पाज़िटिव और मीनिंगफुल बेबी गर्ल नेम्स

अगर आप अपनी बेटी के लिए ‘M’ अक्षर से शुरू होने वाला प्यारा और अर्थपूर्ण नाम ढूंढ रहे हैं, तो यहां दिए गए नाम आपको जरूर पसंद आएंगे.

By Pratishtha Pawar | November 11, 2025 11:55 AM

Positive and Meaningful Baby Girl Names with M Letter: ‘म’ अक्षर एक ऐसा अक्षर है जिसमे ममता मर्म ममत्व मानवता जैसे अर्थ छिपे हुए है. ‘म’ अक्षर के उच्चारण मात्र से मन की हलचल को शांति सहजता और ठहराव सा महसूस होता है.

घर पर बच्चे के जन्म के बाद सबसे खास पल होता है उसका नाम रखना. माता-पिता की चाहत होती हैं कि अपनी नन्ही परी को ऐसा नाम दें जो न सिर्फ सुनने में प्यारा लगे बल्कि जिसका अर्थ भी गहरा हो.

अगर आप भी अपनी बेटी के लिए ‘म’ अक्षर से नाम ढूंढ रहे हैं, तो यहां दिए गए नाम आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं. ये नाम आधुनिक भी हैं और पारंपरिक भावनाओं से भी जुड़े हैं.

Positive and Meaningful Baby Girl Names with M Letter: म अक्षर से शुरू होने वाले सुंदर और अर्थपूर्ण नाम

  1. मनुषी (Manushi) – बुद्धिमान और दयालु स्वभाव वाली
  2. मानिका (Maanika) – अनमोल रत्न या मोती
  3. मलिका (Maalika) – फूलों की माला या श्रृंखला
  4. मान्या (Maanya) – आदरणीय, सम्माननीय
  5. मान्यता (Maanyata) – विश्वास या परंपरा
  6. मदालसा (Madalasa) – सुंदर और कोमल स्वभाव की
  7. महाल्या (Mahalya) – दिव्य और पवित्र
  8. मिहिका (Mihikaa) – ठंडी हवा की बौछार या कुहासा
  9. मैत्री (Maitri) – दोस्ती या स्नेह
  10. मायरा (Maira) – प्रिय और प्यारी
  11. मन (Mana) – हृदय या आत्मा
  12. मिनल (Minal) – कीमती पत्थर
  13. मंदिरा (Mandira) – मंदिर या घर
  14. मनीषी (Manisi) – बुद्धिमान और विचारशील
  15. मनमयी (Manmayi) – प्रेम से भरी हुई
  16. मनु (Manu) – ज्ञानवान और रचनाकार
  17. मार्या (Marya) – मर्यादित और सभ्य
  18. मेहल (Mehal) – महल या शाही घर
  19. मेरुश्री (Merusri) – पवित्र और महान
  20. मिश्री (Mishri) – मीठी और प्यारी
  21. मृण्मयी (Mrinmayi) – धरती से जुड़ी, सादगी भरी

Also Read: Modern Baby Girl Names V Letter: व से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम जो सुनने में भी मधुर और अर्थ में भी गहरे हैं 

Also Read: Baby Girl Name Starting with J Letter: ज अक्षर से शुरू होने वाले सुंदर नाम और उनके अर्थ