Pineapple French Toast Recipe: सुपर टेस्टी होगा ब्रेकफास्ट, मिनटों में बनाएं पाइनएप्‍पल फ्रेंच टोस्‍ट

Pineapple French Toast Recipe: दिन की शुरुआत अगर सुपर टेस्टी ब्रेकफास्ट से हो जाए तो मजा ही आ जाता है. ऐसे में आप पाइनएप्‍पल फ्रेंच टोस्‍ट बना सकते हैं. यह कुछ ही मिनटों में तैयार हो जाता है.

By Rani Thakur | December 12, 2025 7:47 AM

Pineapple French Toast Recipe: सुबह की जल्दबाजी में हर कोई चाहता है कि झटपट में कोई नाश्ता बन जाए तो अच्छा रहेगा. ऐसे में फ्रेंच टोस्ट बहुत ही आसान रेसिपी है. वैसे तो फ्रेंच टोस्ट बनाने के लिए अंडो की जरूरत पड़ती है लेकिन आप बिना अंडों के भी इसे बना सकते हैं. इस फ्रेंच टोस्ट का स्वाद बहुत ही यूनिक होता है. पाइनएप्‍पल फ्रेंच टोस्‍ट बिना अंडों के कैसे बना सकते हैं आज हम आपको इसकी रेसिपी बताते हैं. इसका बेमिसाल स्वाद बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी खूब पसंद आएगा.

पाइनएप्‍पल फ्रेंच टोस्‍ट की सामग्री

  • ब्रेड – 2 या 4
  • पाइनएप्‍पल जैम
  • मक्‍खन – 3 से 4 चम्‍मच
  • दूध – एक कप
  • मलाई – आधा कप
  • मैदा – दो चम्‍मच
  • चीनी – 4 चम्‍मच
  • वनीला एसेंस – स्‍वादानुसार

पाइनएप्‍पल टोस्‍ट बनाने की विधि

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड लें और उस पर पाइनएप्पल जैम लगाएं.
  • इसके बाद आप दो ब्रेड की मदद से इसका सैंडविच बनाएं.
  • अब इसे आप एक प्लेट में रख लें.
  • इसके बाद अब आप घोल बनाने के लिए एक कटोरा लें.
  • अब इस कटोरे में आप एक कप दूध, आधा कप मलाई या फिर क्रीम डालकर अच्छे से मिला लें.
  • इसके बाद अब आप इसमें मैदा डालें.
  • इसे अच्छी तरह मिलाकर इसमें दो बूंद वनीला एसेंस डालें.
  • अब आप धीमी आंच पर तवा गर्म करके इस पर दो चम्मच मक्खन डालें.
  • इसके बाद आप सैंडविच उठाकर उसे दूध के घोल में डुबो दें.
  • अब आप इसे तवे पर रख कर 2-3 मिनट अंदर तक पकने दें.
  • सावधानी से पलटते हुए इसे दोनो तरफ अच्छे से सेक लें.
  • जब ये ऊपर से क्रंची दिखने लगे तब प्लेट में सर्व कर दें.
  • आप चाहें तो इसे शहद और स्‍ट्रॉबेरी से सजा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Sandwich Paratha Recipe: सुपरहिट सैंडविच पराठा खाकर बच्चे भी कहेंगे थैंक यू, ब्रेकफास्ट के लिए नोट करें रेसिपी