Parenting Tips: क्या आपका बच्चा भी हर छोटी बात पर हो जाता है नाराज, तो उन्हें कंट्रोल करने के लिए आजमाएं ये टिप्स
Parenting Tips: अगर आपका बच्चा भी रोजाना हर छोटी-छोटी बात पर गुस्सा करता है तो ये आर्टिकल आपके लिए है. यहां बताए जा रहे टिप्स को आजमाकर आप मात्र कुछ सेकेंड में बच्चे को शांत कर सकते हैं.
Parenting Tips: आपने बहुत सारे ऐसे बच्चों को देखा होगा, जिसे बात-बात में गुस्सा आता है. कई बार तो बच्चा गुस्से में आकर चीखना-चिल्लाना भी शुरू कर देता है. जरा सोचिए जिस घर का बच्चा रोजाना गुस्से में इस तरह की हरकत करता हो उसके माता-पिता के लिए इस स्थिति को संभालना आसान नहीं होगा. सीधी सी बात है कि किसी भी माता-पिता के लिए बच्चे का गुस्सा झेलना आसान नहीं होता है. अगर आपको भी रोजाना बच्चे की इस स्थिति का सामना करना पड़ता है तो हम आपको कुछ उपाय बताते हैं. जिसे आजमाकर आप बच्चे को 2 मिनट में शांत कर सकते हैं.
बच्चे के सामने शांत रहें
बच्चे को जैसे ही गुस्सा आए वैसे ही आप 30-40 सेकेंड तक बिल्कुल चुप हो जाएं और उसके पास जाकर खड़े हो जाएं. इस दौरान आप जल्दबाजी बिल्कुल न करें क्योंकि बच्चे का गुस्सा शांत होने में समय लगता है.
आई कॉन्टेक्ट जरूरी
थोड़ी देर शांत रहने के बाद आप बच्चे के सामने जाकर बैठें और उससे आई कॉन्टेक्ट बनाएं. इससे बच्चा अपने आप शांत हो जाएगा.
कंधे टच करें
बच्चे के साथ आई कॉन्टेक्ट बनाने के अगले 30 सेकेंड में अपने हाथों से बच्चे के कंधे को टच करें. इससे बच्चे को फील होगा कि आप उसकी भावनाओं को समझते हैं.
फीलिंग्स पर बात करें
जब बच्चा नाराज रहे उस वक्त आप अपनी भावनाओं के बारे में उसे बात करने के लिए प्रेरित करें. ऐसा करने से उन्हें अपनी भावनाओं पर काम करने में मदद मिल सकती है.
बच्चे को गले लगाएं
अब आप बच्चे को कुछ देर के लिए गले लगा लें. इससे बच्चा खुद को सेफ और कंफर्टेबल फील करता हैं. बच्चे का गुस्सा शांत करने का यह बेहतरीन तरीका है.
इसे भी पढ़ें: Baby Health Tips: छोटे बच्चों की देखभाल के लिए आपको पता होने चाहिए ये जरूरी टिप्स, सर्दियों में भी रहेंगे टेंशन फ्री
