Panchamrit Bhog for Tulsi Mata: तुलसी पूजन दिवस पर मां तुलसी को भोग लगाएं पंचामृत – जानें पंचामृत बनाने का सही तरीका

तुलसी पूजा में पंचामृत भोग का विशेष महत्व है. यहां पढ़ें तुलसी माता के लिए पंचामृत बनाने की आसान रेसिपी और धार्मिक लाभ.

By Pratishtha Pawar | December 24, 2025 1:40 PM

Panchamrit Bhog for Tulsi Mata: सनातन परंपरा में तुलसी माता को विष्णुप्रिया माना गया है और उनकी पूजा से घर में सुख-शांति व सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. तुलसी पूजा में पंचामृत भोग अर्पित करना अत्यंत शुभ माना जाता है. यह भोग न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि शुद्धता और सात्विकता का प्रतीक भी है. कार्तिक मास, एकादशी, गुरुवार या प्रतिदिन की तुलसी पूजा में पंचामृत अर्पित कर विशेष फल की प्राप्ति होती है विशेष रूप से तुलसी दिवस पर. पढें तुलसी माता के लिए पंचामृत भोग की सरल विधि, सामग्री और सही अनुपात की जानकारी.

Tulsi poojan diwas image – ai generated

Panchamrit Bhog for Tulsi Mata Ingredients: पंचामृत में क्या-क्या सामग्री डालें?

  1. कच्चा दूध – शुद्ध और उबला हुआ
  2. दही – ताजा
  3. शहद – शुद्ध
  4. घी – देशी
  5. मिश्री/शक्कर – पिसी हुई

Panchamrit 5 Ingredients Ratio: पंचामृत बनाने का सही अनुपात

  • दूध: 4 चम्मच
  • दही: 2 चम्मच
  • घी: 1 चम्मच
  • शहद: 1 चम्मच
  • मिश्री/शक्कर: 1 चम्मच

Panchamrit Bhog for Tulsi Mata Recipe: मां तुलसी को भोग लगाने के लिए पंचामृत विधि

  1. सबसे पहले एक साफ और पवित्र कटोरी लें.
  2. उसमें उबला हुआ ठंडा दूध डालें.
  3. अब दही मिलाकर अच्छी तरह घोलें ताकि गांठ न रहे.
  4. इसके बाद देशी घी और शहद डालें.
  5. अंत में पिसी हुई मिश्री या शक्कर मिलाएं और हल्के हाथ से घोल लें.
  6. पंचामृत तैयार होने पर तुलसी माता को स्नान के बाद भोग अर्पित करें.
  7. ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जप करते हुए भोग अर्पण करें.


तुलसी माता को पंचामृत अर्पित करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है, ग्रह दोष शांत होते हैं और देवी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. पूजा के बाद पंचामृत को प्रसाद रूप में ग्रहण करें.

Also Read: Tulsi Vivah Rangoli Design: देवउठनी एकादशी पर सजाएं तुलसी चौरा – देखें तुलसी विवाह 2025 के लिए बेस्ट रंगोली डिजाइन

Also Read: Tulsi Pujan Diwas 2025 Exact Date: कब है तुलसी पूजन दिवस? जानें पूजा की सही तिथि, मुहूर्त और विधि