Osho Quotes: छोड़िये भविष्य की चिंता, ओशो के इन 2 मंत्रों को अपनाएं डर भी गायब होगा और सफलता भी मिलेगी
Osho Quotes: छोड़ें भविष्य की चिंता और अपनाएं ओशो के ये सरल मंत्र. जानें कैसे भय केवल कल्पना है और असफलता आपको सिखाती है सही रास्ता. हर पल को जिएं, डर को दूर करें और सफलता को अपने जीवन में आमंत्रित करें.
Osho Quotes: जीवन में हर कोई कभी न कभी असफलता और भय का सामना करता है. यह इंसानी स्वभाव है कि सफलता की चाह और असफलता का डर हमेशा मन में बना रहता है. लेकिन महान दार्शनिक और आध्यात्मिक गुरु ओशो कहते हैं कि भय और असफलता को हराने का सबसे बड़ा रास्ता है खुद को जानना और परिस्थितियों को स्वीकार करना.
ओशो के अनुसार भय का सच
ओशो का मानना था कि भय तब पैदा होता है जब हम भविष्य के बारे में सोचते हैं. हमें लगता है कि अगर हम हार गए, अगर लोग हमारा मजाक उड़ाएंगे, अगर समाज हमें स्वीकार नहीं करेगा तो क्या होगा. लेकिन सच्चाई यह है कि भय केवल कल्पना है. ओशो कहते हैं कि भय का कोई वास्तविक अस्तित्व नहीं होता, यह केवल आपके दिमाग की उपज है.
Also Read: Osho Quotes: आपकी ये 3 सोच मार रही सपनों को, अभी जान लें वरना जिंदगी भर रोते रहेंगे
असफलता से सीखने का मंत्र
ओशो के अनुसार, असफलता का कोई अंत नहीं है बल्कि सीखने का अवसर है. जब इंसान गिरता है तभी उठना सीखता है. असफलता हमें यह बताती है कि कौन सा रास्ता सही नहीं है और हमें किस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए. ओशो कहते हैं असफलता केवल यह दिखाती है कि आपने प्रयास किया है. जो लोग प्रयास करते हैं वही जीवन में कुछ नया हासिल करते हैं.
ओशो के अनुसार जीवन की क्या है फिलॉसफी
- असफलता से मत डरें, उसे अपनाएं और उससे सीखें.
- भय केवल कल्पना है, इसे वर्तमान में जीकर खत्म किया जा सकता है.
- हर पल को जिएं और भविष्य की चिंता छोड़ दें.
- सफलता और असफलता दोनों को जीवन का हिस्सा मानें.
Also Read: जिंदगी में है परेशानी ही परेशानी तो ओशो के ये 7 विचार आज ही करें फॉलो, हंसते हुए जिएंगे आगे का जीवन
