Osho Quotes: बिना बोले भी सामने वाले को मनवा लेंगे अपनी बात! बस अपना लें ओशो के 5 नॉन-वर्बल मास्टर स्ट्रोक
Osho Quotes: जानिए ओशो के अनुसार बिना बोले भी अपनी बात सामने वाले से कैसे मनवाई जा सकती है. मौन की ताकत, आंखों से संवाद, बॉडी लैंग्वेज, पॉजिटिव एनर्जी और सही समय का इस्तेमाल करके आप हर जगह अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं.
Osho Quotes: जिंदगी में कई बार ऐसा होता है कि हमें अपनी बात या विजन को सामने रखते समय कई बार सामने वालों से लड़ना पड़ता है. उन्हें कन्वेंस करना पड़ता है. ऐसी परिस्थिति हमें हर जगह फेस करना पड़ता है चाहे वह काम में हो या फिर परिवार में. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना संवाद किये भी आप अपनी बात मनवा सकते हैं. इस बारे में महान दार्शनिक ओशो का मानना था कि इंसान के पास सिर्फ जुबान ही संवाद का साधन नहीं है, बल्कि उसकी आंखें, हाव-भाव, ऊर्जा और मौन भी उतने ही ताकतवर माध्यम हैं. अगर आप इनका सही इस्तेमाल करना सीख लें, तो बिना बोले भी अपनी बात सामने वाले से मनवा सकते हैं.
मौन की ताकत को समझें
ओशो कहते हैं, “मौन शब्दों से ज्यादा असरदार होता है.” जब आप शांत रहते हैं, तो आपकी उपस्थिति और ऊर्जा सामने वाले को गहराई से महसूस होती है. मौन में रहकर भी आप अपना संदेश दे सकते हैं, क्योंकि आपके भाव और इरादे आपकी आंखों और चेहरे से झलकते हैं.
Also Read: Osho Quotes: धन की कमी से हैं परेशान तो करें ये 5 काम, चुंबक की तरह चिपक जाएगा पैसा
आंखों से संवाद करें
आंखें मन का आईना होती हैं. अगर आप चाहते हैं कि सामने वाला आपकी बात मान लें, तो उसकी आंखों में आत्मविश्वास और सच्चाई के साथ देखें. आपकी नजर में जितनी ईमानदारी और दृढ़ता होगी, उतना ही सामने वाला आपके प्रभाव में आएगा.
बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दें
ओशो के मुताबिक, कई बार आपका शरीर भी बोलता है. आपकी पर्सनालिटी यह बात बता देती है कि आप उस काबिल हैं या नहीं. यहां पर पर्सनालिटी का मतलब कपड़े पहनने का ढंग या फिर बोलने के तरीकों से नहीं है. आपकी चेहरे के हाव-भाव से भी है. इसके अलावा हाथों का इशारा, खड़े होने का तरीका भी मैटर करता है. ये सारी चीजें मिलकर सामने वाले को आपकी बात मानने के लिए प्रेरित करती है.
अपनी ऊर्जा को सकारात्मक बनाएं
जब आपके भीतर सकारात्मक ऊर्जा होती है, तो वह सामने वाले तक भी पहुंचती है. ओशो का कहना है कि आपकी आभा (Aura) आपके इरादों का परिचय देती है. ध्यान, प्राणायाम और अच्छे विचारों से अपनी ऊर्जा को ऊंचा रखें, ताकि सामने वाला आपके प्रभाव में आकर आपकी सोच को स्वीकार करें.
धैर्य और समय का सही इस्तेमाल
बिना बोले सामने वाले से बात मनवाने के लिए सही समय चुनना जरूरी है. ओशो मानते हैं कि कभी-कभी चुप रहकर इंतजार करना, तुरंत बोलने से ज्यादा असरदार होता है. सही समय पर दिया गया संकेत सामने वाले को आपकी इच्छा के अनुरूप निर्णय लेने के लिए प्रेरित करता है.
Also Read: जिंदगी में है परेशानी ही परेशानी तो ओशो के ये 7 विचार आज ही करें फॉलो, हंसते हुए जिएंगे आगे का जीवन
