Oily Skin Makeup Tips: ऑयली स्किन वाली लड़कियां अक्सर करती हैं ये 5 गलतियां! मेकअप टिकता नहीं और लुक भी हो जाता है खराब
Oily Skin Makeup Tips: ऑयली स्किन पर मेकअप टिकाना मुश्किल नहीं है, बस आपको सही प्रोडक्ट चुनने और सही तरीके से इन्हें अपनाने की जरूरत होती है. अगर आप इन 5 गलतियों से बचते हैं तो आपका मेकअप पूरे दिन फ्रेश और मैट दिखता है.
Oily Skin Makeup Tips: ऑयली स्किन वालों के लिए मेकअप करना अपने आप में एक अलग मुसीबत होती है. जब आपकी स्किन ऑयली होती है और आप उसके ऊपर मेकअप करते हैं तो आपका चेहरा कुछ ही देर में चिपचिपा होने लगता है और मेकअप भी पिघलकर उतरने लगता है. जब आपकी स्किन ऑयली होती हो तो लाख मेहनत से किया गया मेकअप भी कुछ ही देर में पूरी तरह से खराब हो जाता है. अगर आपकी स्किन ऑयली है और इस वजह से आपके चेहरे पर मेकअप टिकता नहीं है तो आज की यह आर्टिकल खास आपके लिए है. आज हम आपको कुछ ऐसी छोटी-छोटी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको आज से ही दोहराने से बचना चाहिए. जब आप इन गलतियों से बचते हैं तो आपके मेकअप ज्यादा देर तक टिकता है और साथ ही चेहरा फ्रेश भी दिखता है. तो चलिए इन गलतियों के बारे में जानते हैं विस्तार से.
मेकअप से पहले चेहरे को ठीक से साफ न करना
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको मेकअप करने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए. जब आपका चेहरा साफ रहता है तो मेकअप ज्यादा देर तक टिकता है. जब आप मेकअप करने से पहले चेहरे को अच्छे से साफ करते हैं तो इससे चेहरे पर मौजूद ऑयल, धूल और पसीना हट जाता है और इससे मेकअप को टिकने में मदद मिलती है. मेकअप से पहले ऑयल-फ्री फेसवाश से अपने चेहरे को अच्छी तरह से जरूर धो लें.
यह भी पढ़ें: Rice Flour for Beautiful Skin: चावल के आटे से पाएं ग्लोइंग और फ्लॉलेस चेहरा, जानें इस्तेमाल करने का सबसे बेस्ट तरीका
गलत प्राइमर का इस्तेमाल करना
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको कभी भी एक गलत प्राइमर का इस्तेमाल अपने चेहरे पर नहीं करना चाहिए. एक्सपर्ट्स के अनुसार अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको हमेशा मैटिफाइंग या जेल-बेस्ड प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए. जब आप सही प्राइमर का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी स्किन पर एक्स्ट्रा ऑयली नहीं दिखती है और साथ ही मेकअप भी ज्यादा देर तक फ्रेश लगता है. अगर आपकी नाक, ठुड्डी और फोरहेड ज्यादा ऑयली लगती है तो आपको खासतौर पर इस तरह के प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए.
हैवी और क्रीमी फाउंडेशन का चुनाव
जब आपकी स्किन ऑयली होती है तो ऐसे में आपको कभी भी ऑयल बेस्ड फॉउंडेशन का इस्तेमाल अपने चेहरे पर नहीं करना चाहिए. इस तरह का फॉउंडेशन काफी तेजी से पिघल जाता है और इसकी वजह से आपके चेहरे पर पैची लुक दिखने लगता है. कई बार ऐसा भी होता है कि लड़कियां ज्यादा कवरेज पाने की चक्कर में ऐसे ही फॉउंडेशन का इस्तेमाल कर लेती हैं जो उनकी स्किन के लिए बिलकुल सही नहीं होती. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको हमेशा ही एक लाइटवेट, ऑयल-फ्री और मैट फाउंडेशन का इस्तेमाल चेहरे पर करना चाहिए.
पाउडर का इस्तेमाल कम करना
काफी लोगों की यह सोच होती है कि ज्यादा पाउडर अगर लगा लिया जाए तो चेहरा केकी दिखने लगता है. इसी डर की वजह से वे पाउडर का इस्तेमाल कम या फिर ना के बराबर करने लगते हैं. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको सेटिंग पाउडर या फिर कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल आपको जरूर करना चाहिए. इस तरह के जो पाउडर होते हैं वे एक्स्ट्रा ऑयल को एब्जॉर्ब कर लेते हैं और साथ ही मेकअप को सेट रखने में भी मदद करते हैं. एक्सपर्ट्स के अनुसार आपको अपनी नाक और फोरहेड पर पाउडर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. पाउडर लगाते समय आपको इस बात का ख्याल रखना है कि पाउडर को हल्के हाथों से दबाते हुए चेहरे पर लगाएं.
मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल न करना
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको कभी भी मेकअप सेटिंग स्प्रे को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल एक काफी जरूरी स्टेप है जिसे आपको कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. बता दें एक मैट फिनिश सेटिंग स्प्रे मेकअप को ज्यादा लंबे समय तक लॉक करके रखने में मदद करता है और ऑयल को चेहरे पर आने से भी रोकता है. अगर आपके दिन का ज्यादातर समय घर से बाहर धूप में बीतता है तो आपको इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: DIY Face Pack: बिना एक पैसा खर्च किये पाएं सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन, पपीते के छिलके से घर पर ही बनाएं ये मैजिकल फेस पैक
