Numerology: इन तारीखों में जन्मे लोगों के पास होता है सबसे तेज दिमाग, दिखते हैं शांत लेकिन अंदर से होते हैं खतरनाक

Numerology: आज हम आपको जिन तारीखों में जन्मे लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं वे अपने तेज, चालाक और रणनीतिक दिमाग के कारण अलग पहचान रखते हैं. ये लोग इमोशंस से नहीं, बल्कि दिमाग से फैसले लेते हैं. तो चलिए इनके बारे में सारी बातें विस्तार से जानते हैं.

By Saurabh Poddar | December 19, 2025 5:27 PM

Numerology: हमारा स्वभाव कैसा होगा यह काफी हद तक हम इस बात पर भी निर्भर करता है कि हम किस दिन या फिर तारीख पर जन्में हैं. आसान शब्दों में अगर कहें तो आप किस तारीख को जन्में या फिर आपका मूलांक क्या है इसका आपके जीवन में काफी गहरा प्रभाव पड़ता है. आज हम आपको कुछ ऐसे तारीखों में जन्में लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका दिमाग काफी ज्यादा तेज, गहरा और स्ट्रेटेजी से भरा हुआ होता है. ये लोग भले ही ऊपर से आपको शांत दिखाई दे लेकिन अंदर ही अंदर ये लोग हालात को समझकर अपने फायदे की चाल चलने में माहिर होते हैं. समाज इन लोगों को खतरनाक दिमाग वाला कहकर भी बुलाता है क्योंकि इन लोगों को हल्के में लेना किसी के लिए भी काफी भारी पड़ सकता है.

मूलांक क्या होता है और ये क्यों है जरूरी?

अगर आप मूलांक के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो बता दें आपका मूलांक निकालने के लिए आपकी जन्मतिथि के अंकों को जोड़ा जाता है और फिर उससे एक अंक बनाया जाता है. अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 15 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 1+5 को जोड़कर 6 बनता है. हमारे अंक ज्योतिष में 1 से लेकर 9 तक मूलांक होते हैं और हर एक मूलांक किसी भी व्यक्ति की सोच, फैसला लेने की काबिलियत और व्यवहार को दर्शाता है. तो चलिए अब उन मूलांक के लोगों के बारे में जानते हैं जिनमें जन्में लोगों का दिमाग सबसे ज्यादा तेज और चालाक माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Numerology: मेहनत करने के बाद भी सफलता के मामले में पीछे छूट जाते हैं इस मूलांक के लोग! वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

1, 10 और 19 तारीख में जन्मे लोग

अंक ज्योतिष के अनुसार जिस भी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 1, 10 और 19 तारीख को हुआ है तो इनमें लीडरशिप क्वालिटी होती है. इनका दिमाग काफी तेज चलता है और ये लोग किसी भी हालात में आगे रहने की ही बात सोचते हैं. इन लोगों को यह बात काफी अच्छे से पता होती है कि इन्हें कब कुछ बोलना है और कब इन्हें चुप रहना है. इन लोगों की एक खास बात यह भी होती है कि जब कोई भी इनके खिलाफ जाकर चाल चलता है तो ये उससे भी तेज चाल चलने की काबिलियत रखते हैं. इन लोगों का दिमाग इतना ज्यादा तेज होता है कि ये लोग बड़े से बड़े फैसले भी आसानी से बदल देते हैं.

5, 14 और 23 तारीख में जन्मे लोग

अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14 और 23 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक है 5. इस मूलांक के जो लोग होते हैं उन्हें सबसे ज्यादा चालाक और स्मार्ट माना जाता है. इनका जो दिमाग होता है वह बिजली की तरह तेज चलता है. इन लोगों की खासियत होती है कि ये किसी भी इंसान को आसानी से अपने पक्ष में कर लेते हैं. इन लोगों को झगड़ा करना अच्छा नहीं लगता बल्कि ये लोग अपने दिमाग से खेलना पसंद करते हैं. आप इन लोगों को धोखा नहीं दे सकते हैं क्योंकि इन लोगों को सबकुछ पहले ही समझ में आ जाता है.

यह भी पढ़ें: Numerology: इन तारीखों में जन्मीं लड़कियां बनती हैं सुंदरता और किस्मत की रानी, पिता और पति के घर में कभी नहीं होती धन-दौलत की कमी

7, 16 और 25 तारीख में जन्मे लोग

अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16 और 25 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक है 7. इस मूलांक के जो लोग होते हैं उनका दिमाग काफी गहरा होता है. इन लोगों की सबसे बड़ी खासियत होती है कि ये बोलते कम हैं लेकिन सोचते काफी ज्यादा हैं. इनके दिमाग में हर वक्त कुछ न कुछ चल ही रहा होता है और अगर आप इन्हें हल्के में लेने की गलती करते हैं तो आगे चलकर आपको पछतावा होना तय है. इनका दिमाग चुपचाप लेकिन खतरनाक काम करता है.

8, 17 और 26 तारीख में जन्मे लोग

अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक है 8. अंक ज्योतिष के अनुसार इस मूलांक के जो लोग होते हैं वे काफी स्ट्रांग दिमाग वाले होते हैं. इनके जीवन में अगर कोई कठिन समय आ जाए तो ये उससे डरते नहीं है बल्कि और भी मजबूत बनते हैं. किसी भी चीज को लेकर ये लोग लंबे समय से प्लानिंग करते हैं और जब सही समय आता है तभी वार करते हैं. ये लोग अपने फायदे के लिए कठिन से कठिन फैसले ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Numerology: धन-दौलत नहीं, प्यार को सबसे ज्यादा महत्व देती हैं इस मूलांक की लड़कियां, शादी के बाद बदल देती हैं ससुराल की किस्मत!

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.