Birthday Special Story: जिन जातकों का आज 4 अगस्त को जन्मदिन है उन्हें ढेर सारी बधाई. यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13,22 और 31 को हुआ है तो आपका मूलांक 4 होगा और आप मृत्युपर्यंत 4 अंक से किसी न किसी रूप में प्रभावित होते रहेंगे.
मूलांक 4 वालों की विशेषताएं
मूलांक 4 वाले व्यवहार से बिल्कुल ही अलग तरीके के लोग होते हैं, ये लोग जल्दी से हर किसी के साथ उनके तरीके से ढल नहीं पाते जिसकी वजह से कभी कभी इनके दोस्त इनके दुश्मन बन जाते हैं.इस मिजाज से लोग अक्सर मूलांक 4 वालों को लड़ाकू और झगड़ालू समझते है.
मूलांक 4 वालों को सामाजिक कार्यों से काफी ज्यादा रूचि होती है, समाज को अपने तरीके से चलाने के लिए मूलांक 4 वाले काफी मशक्क्त करते है.पुरानी परंपरा को मूलांक 4 वाले अक्सर चलाने के लिए जल्दी से राजी नहीं होते जिसकी वजह से अक्सर घर में इनकी अनबन बनी रहती है.
मूलांक 4 वालों का पारिवारिक जीवन में अक्सर अपने सेहत और परिवार की जिम्मेदारियों को लेकर परेशानियाँ रहती है, मूलांक 4 वालों के पारिवारिक जीवन में क्लेश रहने के ज्यादा योग बने रहते हैं.मूलांक 4 वाले अक्सर अपने ऑफिस का गुस्सा अपने पार्टनर को निकल देने की वजह से उलझनों में फसें रहते हैं।
मूलांक 4 वालों को अपने जीवन में कुछ चीजों को देख कर चलने की जरूरत पड़ सकती है.कुछ आदतों की वजह से अक्सर उनको गलतफहमियों का सामना करना पड़ता है.
Chocolate Pakora Recipe: मिर्च-प्याज नहीं, ट्राई करें 25 मिनट में बनने वाला क्रिस्पी चॉकलेट पकोड़ा, हर कोई होगा दीवाना
Vastu Tips: घर के आसपास नहीं फटकेगा झगड़ा-तनाव! बस करें ये जबरदस्त उपाय, हमेशा रहेगी खुशहाली
Chanakya Niti: चाणक्य ने ये बातें कभी नहीं बताईं, लेकिन आपको जानना जरूरी है, हर मुश्किल होगी आसान
Latest Karva Chauth Gold Ring: करवा चौथ पर पत्नी को गिफ्ट करें लेटेस्ट और खूबसूरत गोल्ड रिंग