Numerology: मेहनत करने के बाद भी सफलता के मामले में पीछे छूट जाते हैं इस मूलांक के लोग! वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

Numerology: अंक ज्योतिषों के जानकारों की अगर मानें तो एक मूलांक ऐसा भी है जिसमें पैदा होने वाले लोग चाहे कितनी भी मेहनत क्यों न कर लें, इन्हें जीवन में जल्दी सफलता मिल ही नहीं सकती है. आज इस आर्टिकल में हम आपको इसी खास मूलांक में पैदा होने वाले लोगों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.

By Saurabh Poddar | December 17, 2025 5:21 PM

Numerology: हमारा स्वभाव कैसा होगा यह काफी हद तक हम इस बात पर भी निर्भर करता है कि हम किस दिन या फिर तारीख पर जन्में हैं. आसान शब्दों में अगर कहें तो आप किस तारीख को जन्में या फिर आपका मूलांक क्या है इसका आपके जीवन में काफी गहरा प्रभाव पड़ता है. आज हम आपको कुछ ऐसे तारीखों में जन्में लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जो लाख मेहनत क्यों न कर लें उन्हें जीवन में सफलता आसानी से नहीं मिलती. इस मूलांक के जो लोग होते हैं वे मेहनती तो काफी ज्यादा होते हैं लेकिन फिर भी इन्हें समय से नहीं बल्कि काफी देर से सफलता मिलने की संभावना रहती है. तो चलिए इस मूलांक के बारे में विस्तार से जानते हैं.

किस मूलांक के लोगों को आसानी से नहीं मिलती सफलता?

अंक ज्योतिष के अनुसार, जिस व्यक्ति का जन्म किस भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ होता है, उसका मूलांक 7 माना जाता है. इस मूलांक पर केतु ग्रह का प्रभाव रहता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें केतु को आध्यात्मिकता, मोक्ष की भावना, तांत्रिक ज्ञान और वैराग्य का प्रतीक माना जाता है, इसलिए मूलांक 7 वाले लोग इन गुणों से स्वाभाविक रूप से जुड़े होते हैं.

यह भी पढ़ें: Numerology: इन तारीखों में जन्मीं लड़कियां बनती हैं सुंदरता और किस्मत की रानी, पिता और पति के घर में कभी नहीं होती धन-दौलत की कमी

जीवन में हमेशा रहते हैं कन्फ्यूज

अंक ज्योतिष बताते हैं कि इस मूलांक के जो लोग होते हैं वे फैसले लेने में काफी ज्यादा बुरे होते हैं. इनकी एक बुरी आदत यह भी है कि ये चीजों को लेकर हमेशा ही कन्फ्यूज ही रहते हैं. इनका दिमाग कभी भी शांत नहीं रहता है क्योंकि इनके दिमाग में एक ही समय में कई तरह की चीजें चलती ही रहती है. दिमाग में चीजें चलती रहती है जिस वजह से ये अक्सर हाथ में आये मौकों को भी खो देते हैं.

दूसरों पर जल्दी भरोसा कर लेते हैं ये लोग

अंक ज्योतिष बताते हैं कि मूलांक 7 के जो लोग होते हैं वे काफी भोले स्वभाव के होते हैं. ये काफी आसानी से दूसरों की बातों पर भरोसा कर लेते हैं और कई बार धोखा भी खा जाते हैं. इन लोगों को यह भी समझ में नहीं आता है कि आखिर इन्हें जीवन में करना क्या है और किस तरह से वे अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं.

इस उम्र में होती है शादी

अंक ज्योतिष बताते हैं कि मूलांक 7 के जो लोग होते हैं उनकी शादी 25 से लेकर 30 तक हो जाती है. इन लोगों की अगर एक खास क्वालिटी की बात करें तो वह इनकी पर्सनालिटी होती है. पर्सनालिटी के मामले में ये लोग काफी ज्यादा अट्रैक्टिव होते हैं जिस वजह से सभी इनकी तरफ खिंचे चले आते हैं.

यह भी पढ़ें: Numerology: धन-दौलत नहीं, प्यार को सबसे ज्यादा महत्व देती हैं इस मूलांक की लड़कियां, शादी के बाद बदल देती हैं ससुराल की किस्मत!

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.