Numerology: इस मूलांक के लोग जीते हैं राजा जैसी जिंदगी, कभी नहीं होती पैसे, शोहरत और सम्मान की कमी!

Numerology: अंक ज्योतिष में एक ऐसे खास मूलांक का जिक्र मिलता है जिसमें पैदा होने वाले लोग अपना पूरा जीवन एक राजा की तरह बिताते हैं. इन लोगों की किस्मत भी काफी अच्छी होती है जिस वजह से इन्हें जीवन में कभी भी किसी भी चीज की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है.

By Saurabh Poddar | December 24, 2025 9:33 PM

Numerology: हमारा स्वभाव कैसा होगा यह काफी हद तक हम इस बात पर भी निर्भर करता है कि हम किस दिन या फिर तारीख पर जन्में हैं. आसान शब्दों में अगर कहें तो आप किस तारीख को जन्में या फिर आपका मूलांक क्या है इसका आपके जीवन में काफी गहरा प्रभाव पड़ता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे खास मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें पैदा होने वाले लोग अक्सर राजा जैसी जिंदगी जीते हैं. इन लोगों को जीवन में कभी भी ठाठ-बाट की कमी नहीं होती है. अंक ज्योतिष के अनुसार इस मूलांक में जिस भी व्यक्ति का जन्म होता है वह अपना पूरा जीवन सुख-समृद्धि और हर तरह की सुविधाओं के बीच बिताता है. तो चलिए इस मूलांक और इसमें पैदा होने वाले लोगों के बारे में बाकी सभी बातें विस्तार से जानते हैं.

किस मूलांक के लोग जीते हैं राजा जैसी जिंदगी?

आज हम जिस खास मूलांक के बारे में आपको बता रहे हैं वह है मूलांक 1. अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1,10,19 और 28 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 1 है. अंक ज्योतिष के जानकार बताते हैं कि जिसका भी जन्म इनमें से किसी तारीख को होता है वह अपना पूरा जीवन हर तरह की सुख-सुविधाओं के बीच बिताता है. बता दें मूलांक 1 के जो ग्रह स्वामी होते हैं वे और कोई नहीं बल्कि सूर्य देव होते हैं. इन तारीखों में जन्म लेने वाले लोग स्वभाव काफी ज्यादा ईमानदार, फोकस्ड और सोशल इंटरेस्ट वाले होते हैं. इन लोगों का स्वभाव इतना अच्छा होता है कि आस-पास के लोग भी इनकी काफी इज्जत करने लगते हैं.

यह भी पढ़ें: Numerology: इस मूलांक की लड़कियां होती हैं सबसे पावरफुल! पैसा, प्यार और करियर में रहती हैं सबसे आगे

होते हैं आत्मनिर्भर और मेहनती

अंक ज्योतिष बताते हैं कि मूलांक 1 वाले लोग हमेशा से ही महत्वकांक्षी स्वभाव के होते हैं. इन लोगों में एक आदत यह भी होती है कि ये अपनी मेहनत के दम पर कितने भी बड़े लक्ष्यों को आसानी से हासिल कर लेते हैं. जानकार बताते हैं कि ये लोग आत्मनिर्भर भी काफी ज्यादा होते हैं. इन्हें कभी पसंद नहीं आता कि कोई इनके लिए गए फैसलों में दखलंदाजी करे.

धन-दौलत और शोहरत की नहीं होती कमी

अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 1 के जो भी लोग होते हैं वे किस्मत के मामले में भी काफी धनी होते हैं. इन लोगों को जीवन में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है और ये लोग अपने दम पर जीवन में काफी ज्यादा धन-दौलत और शोहरत कमाते हैं. इन लोगों की किस्मत इतनी अच्छी होती है कि इनके तरफ पैसे और सुख-समृद्धि कई बार खुद ही खिंची चली आती है.

यह भी पढ़ें: Numerology: इस मूलांक की लड़कियां अपने दम पर जीत लेती हैं पूरी दुनिया, चुनौतियां भी इनके आगे मान लेती हैं हार

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.