Numerology: किसी के सामने झुकना नहीं पसंद करते इस मूलांक में जन्में लोग
Numerology: आज हम उन लोगों के बारे में जानेंगे जिनका मूलांक ऐसा होता है कि वे किसी के दबाव में काम करना पसंद नहीं करते बैं. ये लोग आत्मविश्वासी, जिद्दी और स्वतंत्र सोच वाले होते हैं, जो हमेशा अपनी शर्तों पर जीवन जीना पसंद करते हैं.
Numerology: अंक ज्योतिष प्राचीन काल से चली आ रही एक ऐसी विद्या है, जिसमें संख्याओं के जरिये व्यक्ति के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें जानी जाती हैं. इसके तहत सबसे पहले जन्मतिथि के अंकों को जोड़कर एक विशेष अंक निकाला जाता है, जिसे मूलांक कहते हैं. माना जाता है कि यह मूलांक किसी ग्रह से संबंधित होता है, जो व्यक्ति के स्वभाव, व्यक्तित्व, सोच, व्यवहार और भाग्य पर सीधा असर डालता है. ऐसे में आज हम उस मूलांक में जन्में व्यक्ति के बारे में जानते हैं, जो कि किसी के दबाव में काम करना नहीं पसंद करते हैं.
जानें मूलांक
अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को होता है, उनका मूलांक 1 होता है. इस मूलांक का स्वामी ग्रह सूर्य होता है, जो नेतृत्व, आत्मविश्वास और प्रभावशाली व्यक्तित्व का प्रतीक माना जाता है.
यह भी पढ़ें- Numerology: लोमड़ी की तरह चालाक होती हैं इन 3 तारीखों में जन्मी लड़कियां
यह भी पढ़ें- Numerology: दोस्तों को कभी अकेले नहीं छोड़ते इस मूलांक में जन्में लोग, हर महफिल की होते हैं जान
मूलांक 1 में जन्में लोगों की विशेषताएं
- मूलांक 1 में जन्में लोग सोच-समझकर बोलने में यकीन रखते हैं. अक्सर उनके गंभीर और आत्मविश्वास से भरे व्यवहार को लोग घमंड समझ बैठते हैं. लेकिन जो लोग इन्हें करीब से जानते हैं, वे जानते हैं कि ये अंदर से बेहद संवेदनशील और नरम दिल के होते हैं.
- इस मूलांक में जन्में लोगों की सबसे अच्छा मूलांक 3, 5 और 6 के लोगों से जमता है. ये लोग न केवल उनके विचारों को समझते हैं, बल्कि हर कदम पर उनका साथ भी निभाते हैं. वहीं, मूलांक 4 और 8 के साथ इनके मतभेद और टकराव की संभावना अधिक रहती है, इसलिए इनसे दूरी बनाकर रखना ही बेहतर होता है.
- इस मूलांक से जुड़े लोग स्वाभाविक तौर पर लीडरशिप क्वालिटी, मजबूत आत्मविश्वास और प्रभावशाली व्यक्तित्व के लिए पहचाने जाते हैं. इनमें अकेले अपने बलबूते लक्ष्य हासिल करने की जबरदस्त क्षमता होती है, यही वजह है कि ये अक्सर सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचते हैं.
- ऐसे लोग बेहतरीन नेतृत्व क्षमता के मालिक होते हैं, जो दूसरों को सहज ही प्रभावित कर लेते हैं. ये अपने आत्मसम्मान को सर्वोपरि मानते हैं और किसी दबाव में आना इन्हें पसंद नहीं होता है. अपनी बात पर अडिग रहना और खुद की शर्तों पर जीना इनकी सबसे बड़ी खासियत होती है.
यह भी पढ़ें- Numerology: जन्म से होशियार होते हैं इन 4 तारीखों में जन्मे बच्चे, कभी नहीं भूलते एक बार देखी हुई चीज
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
