New Year Gift Ideas For Family: अपनों के चेहरे पर लाएं मुस्कान, नए साल पर घरवालों को दें ये खास गिफ्ट 

New Year Gift Ideas For Family: नए साल के मौके पर आप भी अपने परिवार को खुश करना चाहते तो खास गिफ्ट दे सकते हैं. आइए इस आर्टिकल से जानते हैं कुछ गिफ्ट आइडियाज, जिन्हें देखते ही परिवार के लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.

By Sweta Vaidya | December 19, 2025 9:51 AM

New Year Gift Ideas For Family: दिसंबर का महीना चल रहा है और कुछ ही दिनों में नया साल आने वाला है. न्यू ईयर पर लोग दोस्तों, घरवालों और रिश्तेदारों को शुभकामानएं देते हैं. इस मौके पर लोग गिफ्ट भी देते हैं. नए साल के लिए गिफ्ट का चुनाव करते समय आप ऐसा कुछ चुनें जिसका इस्तेमाल अक्सर हो पाए और जिसे आप गिफ्ट दे रहे हैं उसके चेहरे पर भी प्यारी सी मुस्कान आ जाए. नए साल पर आप भी अपने घरवालों को स्पेशल गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके काम की है. आइए जानते हैं कुछ गिफ्ट आइडियाज. 

फैमिली फोटो फ्रेम 

घर के सदस्यों को न्यू ईयर पर फैमिली फोटो फ्रेम गिफ्ट कर सकते हैं. आप अलग-अलग डिजाइन और कलर में मिलने वाले फोटो फ्रेम को सेलेक्ट कर सकते हैं. फोटो फ्रेम के साथ आप अपनों के लिए स्पेशल न्यू ईयर मैसेज को कार्ड या पेपर में लिखकर दे सकते हैं. 

स्नैक्स प्लेट सेट 

न्यू ईयर पर अपनों को स्नैक्स प्लेट देना एक अच्छा आइडिया है. खूबसूरत डिजाइन और आकर्षक रंगों में मिलने वाला स्नैक्स प्लेट सेट हर घर में काम आते हैं. इसमें चिप्स, नमकीन या घर पर बने स्नैक्स को सर्व किया जाता है. ये गिफ्ट लंबे समय तक यादगार भी रहेगा. 

मफलर या स्टोल 

आप अपने घरवालों को मफलर या स्टोल गिफ्ट में दे सकते हैं. पुरुषों के लिए आप सुंदर मफलर को चुनें. महिलाओं के लिए आप खूबसूरत डिजाइन वाले स्टोल का चुनाव करें. मफलर या स्टोल ठंड से बचाने में मदद करते हैं और पहनने वाले के लुक में भी चार चांद लगा देते हैं. 

मोटिवेशनल कोट्स फ्रेम

न्यू ईयर के मौके पर मोटिवेशनल कोट्स वाला फ्रेम एक बेहद खास गिफ्ट आइडिया है. नए साल की शुरुआत हर कोई नई उम्मीद के साथ करना चाहता है. ऐसे में खूबसूरत मोटिवेशनल कोट्स फ्रेम आप अपने परिवार को दे सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: New Year Family Trip Ideas: नए साल का जश्न मनाने के लिए ड्रीम डेस्टिनेशन हैं भारत की ये जगहें

ये भी पढ़ें: New Year House Party Ideas: नए साल का जश्न घर पर, अपनाएं ये शानदार हाउस पार्टी आइडियाज