New Born Baby Girl Names: नई जन्मी बच्ची के लिए रखें ऐसा नाम जो दिल को छू जाए, देखें बेबी गर्ल के लिए नामों की लिस्ट 

New Born Baby Girl Names: प्यारी सी नन्ही परी के लिए खोज रहे हैं सुंदर और अर्थपूर्ण नाम, तो यहां देखें नई जन्मी बेबी गर्ल के लिए सबसे यूनिक नामों की लिस्ट.

By Priya Gupta | October 29, 2025 8:48 AM

New Born Baby Girl Names: जब घर में नन्ही-सी परी जन्म लेती है, तो वे अपने साथ खुशियों की झिलमिल रोशनी और मिठास लेकर आती है. ऐसे खास मौके पर हर माता-पिता के लिए सबसे खास पल  होता है अपनी बच्ची के लिए एक सुंदर और अर्थपूर्ण नाम चुनना. बच्ची के लिए एक प्यारा नाम न केवल सुनने में अच्छा लगता है, बल्कि वह जीवन भर बच्चे की पहचान भी बन जाता है. आज के समय में माता-पिता ऐसे नाम पसंद करते हैं जो सुनने में मनमोहक लगें और अर्थ में अच्छे हो. इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बेबी गर्ल के लिए सुंदर और यूनिक नामों की लिस्ट बताएंगे, जिसे आप अपनी बेटी के लिए चुन सकती हैं. 

बेबी गर्ल के सुंदर नाम (New Born Baby Girl Names in Hindi)

  • अदिति (Aditi) – स्वतंत्र, असीम, देवमाता
  • भावना (Bhavna) – भावना, संवेदना
  • चांदनी (Chandni) – चांद की रोशनी
  • देवांशी (Devanshi) – दिव्य अंश, देवी का अंश
  • गीतिका (Geetika) – छोटी कविता, गीत
  • हरिणी (Harini) – मृग, कोमल स्वभाव वाली
  • ज्योति (Jyoti) – प्रकाश, उजाला
  • लावण्या (Lavanya) – सुंदरता, आकर्षण
  • मालिनी (Malini) – माला पहनने वाली, सुगंधित
  • ओजस्वी (Ojasvi) – तेजस्वी, ऊर्जावान

यह भी पढ़ें- Unique Baby Boy Names: बेटे के लिए रखें सबसे हटके नाम, यहां देखें बेबी बॉय के लिए यूनिक नामों की लिस्ट

यह भी पढ़ें- Hindu Baby Names: नन्हें राजकुमार और राजकुमारी के लिए धर्म से प्रेरित नामों की लिस्ट

यह भी पढ़ें- Trending Baby Boy Names: बेटे के लिए ढूंढ रहे हैं ट्रेंडिंग और अर्थपूर्ण नाम, तो यहां देखें टॉप बेबी बॉय नामों की लिस्ट

बेबी गर्ल के नाम और उनके अर्थ (New Born Baby Girl Names With Meaning In Hindi)

  • प्राची (Prachi) – पूर्व दिशा, सूर्योदय
  • श्रद्धा (Shraddha) – भक्ति, विश्वास
  • स्वरा (Swara) – स्वर, संगीत की ध्वनि
  • +वसुंधरा (Vasundhara) – धरती माता
  • आर्या (Aarya) – श्रेष्ठ, पवित्र
  • दिविषा (Divisha) – देवी लक्ष्मी, दिव्य शक्ति
  • एशा (Esha) – इच्छा, देवी पार्वती
  • काश्वी (Kashvi) – उज्जवल, चमकदार
  • लिशा (Lisha) – ईमानदार, प्रसन्न
  • नायशा (Naysha) – नई शुरुआत
  • परी (Pari) – परी, सुंदरता का प्रतीक

यह भी पढ़ें-  Baby Boy Names Inspired By Lord Ganesha: भगवान गणेश से प्रेरित देखें बेबी बॉय के लिए सुंदर और अर्थपूर्ण नामों की लिस्ट 

यह भी पढ़ें- Beautiful Baby Boy Names: अपने राजकुमार के लिए रखें सबसे सुंदर और अर्थपूर्ण नाम, यहां से देखें बेबी बॉय के लिए नामों की लिस्ट

यह भी पढ़ें- Twins Baby Names: अपने जुड़वा नन्हे फरिश्तों के लिए चुनें सबसे प्यारे और यूनिक नाम

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.