Neem Karoli Baba: सिर्फ दर्शन ही नहीं, कैंची धाम से लाएं ये चीजें, जीवन में आएगी सकारात्मकता

Neem Karoli Baba: कैंची धाम से केवल आशीर्वाद ही नहीं बल्कि कुछ वस्तुएं भी अपने साथ ले आनी चाहिए. इन वस्तुओं को घर में रखने से शुभ फल मिलता है और जीवन में उन्नति के मार्ग खुलते हैं. इनसे वातावरण शुद्ध होता है और घर में शांति बनी रहती है.

By Shashank Baranwal | September 2, 2025 1:01 PM

Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा को हनुमान जी का अवतार माना जाता है. उनके भक्त देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फैले हुए हैं. बाबा के आश्रम कैंची धाम में हर साल लाखों लोग अपने दुख-दर्द लेकर पहुंचते हैं और आशीर्वाद लेकर लौटते हैं. मान्यता है कि यहां जाने से जीवन की कठिनाइयां कम होती हैं और घर-परिवार में सुख-समृद्धि आती है. बाबा की पवित्र ऊर्जा भक्तों को जीवन में सकारात्मकता और धैर्य प्रदान करती है.

घर में रहेगी शांति

कहा जाता है कि कैंची धाम से केवल आशीर्वाद ही नहीं बल्कि कुछ वस्तुएं भी अपने साथ ले आनी चाहिए. इन वस्तुओं को घर में रखने से शुभ फल मिलता है और जीवन में उन्नति के मार्ग खुलते हैं. इनसे वातावरण शुद्ध होता है और घर में शांति बनी रहती है. ऐसी दो विशेष चीजें हैं जिन्हें कैंची धाम से अवश्य लाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- कभी नहीं होगी पैसों की कमी, बस अपना नीम करोली बाबा की ये बातें

चढ़ाया गया कंबल

नीम करोली बाबा का कंबल अत्यंत चमत्कारिक माना जाता है. बाबा अपने जीवन में हर मौसम में कंबल ओढ़कर रहते थे. आज भी भक्त आश्रम में कंबल अर्पित करते हैं और पूजन के बाद वही कंबल उन्हें लौटा दिया जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस कंबल में बाबा की शक्ति और आशीर्वाद समाए रहते हैं. इसे घर लाने से परिवार की परेशानियां कम होती हैं, नकारात्मकता दूर होती है और हर प्रकार की बाधा समाप्त होती है. इसलिए श्रद्धालु इस कंबल को बड़े सम्मान के साथ घर लाकर रखते हैं.

यह भी पढ़ें- नीम करोली बाबा के तीन चमत्कार, जो आज भी भक्तों को करती है चकित

बाबा की तस्वीर

नीम करोली बाबा की तस्वीर को घर में रखना बेहद शुभ माना गया है. लोग मानते हैं कि इस तस्वीर से बाबा का आशीर्वाद प्राप्त होता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. तस्वीर को पूजा स्थान पर, खास तौर पर विशेषकर हनुमान जी की फोटो के पास रखने से दोगुनी कृपा प्राप्त होती है. यह तस्वीर न केवल श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि घर में शांति, समृद्धि और सौभाग्य भी लेकर आती है.

यह भी पढ़ें- सफलता से क्यों दूर हो जाते हैं लोग? जानिए नीम करोली बाबा के विचार

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.