Navratri Mehndi Designs: इस नवरात्रि ट्राई करें गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन, पाएं ट्रेडिशनल के साथ ट्रेंडिंग लुक

Navratri Mehndi Designs: नवरात्रि 2025 में गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन ट्राई करें और पाएं ट्रेडिशनल के साथ स्टाइलिश, ट्रेंडिंग लुक. यहां देखें नवरात्रि स्पेशल खास गोल टिक्की मेहंदी डिजाइंस.

By Shubhra Laxmi | September 21, 2025 9:28 PM

Navratri Mehndi Designs: इस साल 2025 में, गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन का क्रेज फिर से देखने को मिल रहा है. यह डिजाइन पारंपरिक खूबसूरती को बनाए रखते हुए मॉडर्न ट्रेंड के अनुसार हाथों में स्टाइलिश लुक देता है. चाहे आप पूजा में भाग लें या दोस्तों और परिवार के साथ सेलिब्रेशन करें, गोल टिक्की मेहंदी हर अवसर के लिए परफेक्ट है. इस नवरात्रि, अपने हाथों को सजाएं और ट्रेडिशनल के साथ-साथ ट्रेंडिंग स्टाइल का मजा लें. तो आइये देखते हैं गोल टिक्की मेहंदी के अलग-अलग पैटर्न और डिजाइन आपके हाथों को दें एक यूनिक और आकर्षक लुक.

Navratri Mehndi Designs

Navratri mehndi designs
Navratri mehndi designs

गोल टिक्की मेहंदी का यह क्लासिक डिजाइन पारंपरिक और मॉडर्न का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. छोटे-छोटे गोल पैटर्न हाथों में नाजुक और सुंदर लुक देते हैं. इसे आप किसी भी नवरात्रि आउटफिट के साथ पहन सकती हैं और स्टाइल में चार चांद लगा सकती हैं.

Gol Tikki Mehndi Designs

Navratri mehndi designs
Navratri mehndi designs

फूलों और गोल पैटर्न का यह कॉम्बिनेशन बहुत ही आकर्षक दिखता है. छोटे फूल हाथों को हल्का और खूबसूरत लुक देते हैं. इसे नवरात्री पूजा और डांडिया सेलिब्रेशन में ट्राई कर सकती हैं.

Navratri Mehndi Ideas 2025

Navratri mehndi designs
Navratri mehndi designs

इस डिजाइन में गोल पैटर्न थोड़े बड़े और डिटेल्ड हैं. यह हाथों को फोकस बनाता है और पूरे लुक को स्टाइलिश टच देता है. यह डिजाइन हर उम्र की महिलाओं के लिए परफेक्ट है.

ये भी पढ़ें: Navratri 2025: नवरात्री शुरू होने से पहले जरूर कर लें ये 5 खास चीजें

ये भी पढ़ें: Navratri 2025: नवरात्रि के 9 देवियों के नाम और रंग, जानिए हर दिन का विशेष महत्व