Natural Hair Care Tips: नीम और नींबू के पत्तों का पानी दूर करेगा डैंड्रफ और झड़ते बालों की समस्या – ट्राइ करें नेचुरल हेयर क्लीन्सर

नीम और नींबू के पत्तों से बना ये नेचुरल हेयर केयर वॉटर डैंड्रफ को जड़ से खत्म कर बालों को बनाए मजबूत और चमकदार.

By Pratishtha Pawar | November 9, 2025 1:12 PM

Natural Hair Care Tips: सर्दियों के मौसम में डैंड्रफ और बालों का झड़ना आम समस्या बन जाती है. मार्केट में मिलने वाले कई प्रोडक्ट्स से तुरंत असर तो दिखता है, लेकिन ये लंबे समय तक बालों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. ऐसे में घरेलू नुस्खे सबसे बेहतर और सुरक्षित विकल्प हैं. आज हम बता रहे हैं नीम और नींबू के पत्तों से बने उबले पानी का कमाल, जो आपके बालों को अंदर से मजबूत बनाकर डैंड्रफ को जड़ से खत्म करता है.

Natural Hair Care Tips: कैसे बनाएं नीम और नींबू के पत्तों का पानी?

एक पैन में दो कप पानी लें, उसमें 10-12 नीम के पत्ते और 5-6 नींबू के पत्ते डालें. इसे तब तक उबालें जब तक पानी आधा न रह जाए. फिर पानी को ठंडा कर छान लें और बाल धोने के बाद अंतिम रिंस के रूप में इस्तेमाल करें.

Neem and lemon leaf water benefits

कैसे करें इस्तेमाल?
शैंपू करने के बाद इस पानी को बालों पर डालें और हल्के हाथों से स्कैल्प पर मसाज करें. इसे धोने की जरूरत नहीं होती. हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करें.

Neem and Lemon Leaf Water Benefits: नीम और नींबू के पत्तों का पानी से बालों को क्या फायदे मिलते है?

Neem and lemon leaf water benefits: नीम और नींबू के पत्तों का पानी से बालों को क्या फायदे मिलते है?
  • नीम के एंटीबैक्टीरियल गुण स्कैल्प पर जमा फंगस और डैंड्रफ को खत्म करते हैं.
  • नींबू के पत्ते बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और हेयर फॉल को रोकते हैं.
  • यह पानी स्कैल्प से एक्स्ट्रा ऑयल और डर्ट को हटाता है, जिससे खुजली और जलन कम होती है.
  • नियमित इस्तेमाल से बालों में नैचुरल चमक और सॉफ्टनेस आती है.
  • नीम और नींबू दोनों ही बालों की ग्रोथ को स्टिमुलेट करते हैं और स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं.

यह आसान घरेलू उपाय न केवल बालों की देखभाल करता है बल्कि आपको देता है चमकदार, डैंड्रफ-फ्री और मजबूत बालों का नेचुरल समाधान.

1. डैंड्रफ को जड़ से खत्म करने के लिए क्या करें?

डैंड्रफ को जड़ से खत्म करने के लिए हफ्ते में 2 बार नीम और नींबू के पत्तों से बना उबला पानी बालों में लगाएं. साथ ही स्कैल्प को साफ और मॉइस्चराइज रखें, ज्यादा ऑयली या गंदे बालों में डैंड्रफ तेजी से बढ़ता है.

2. डैंड्रफ को तुरंत कैसे दूर करें?

तुरंत राहत के लिए शैंपू करने के बाद नीम और नींबू पत्तों के पानी से बाल धोएं. इसके एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण डैंड्रफ को तुरंत शांत करते हैं और खुजली से राहत देते हैं.

3. डैंड्रफ किसकी कमी से होता है?

डैंड्रफ आमतौर पर स्कैल्प की ड्राइनेस, विटामिन B और जिंक की कमी, या फिर स्कैल्प पर फंगल इन्फेक्शन के कारण होता है. संतुलित आहार और नियमित बालों की देखभाल से इसे कंट्रोल किया जा सकता है.

Also Read: Hair Care Tips for Dandruff: डैंड्रफ से हो रही है सिर में खुजली? एक कटोरी दही से करें घरेलू इलाज, बाल बनेंगे मुलायम और चमकदार

Also Read: Aloe Vera and Coconut Oil Hair Mask: घर पर बनाएं एलोवेरा और नारियल तेल हेयर मास्क, पाएं रेशमी और चमकदार बाल

Also Read: 3 Easy Ways to Preserve Aloe vera Gel: इन तरीकों से करें ऐलोवेरा को स्टोर हफ्तों तक रहेगा फ्रेश

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से चिकित्सा सलाह (Medical Advice) का विकल्प नहीं है. बालों या त्वचा से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर या डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह अवश्य लें. किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले अपनी सुविधा और एलर्जी की स्थिति को ध्यान में रखें.