Moong Dal Namkeen Recipe: बिना तले घर पर बनाएं कुरकुरी मूंग दाल नमकीन

Moong Dal Namkeen Recipe : जानें कड़ाही में भूनकर बिना तेल के यह चटपटा और प्रोटीन से भरपूर स्नैक बनाने की सबसे आसान विधि.वेट लॉस और डाइट के लिए है यह बेस्ट चाय-टाइम स्नैक.

Moong Dal Namkeen Recipe: शाम की चाय का असली मजा तब आता है जब साथ में कोई चटपटा और कुरकुरा स्नैक हो. जब बात नमकीन की आती है तो मूंग दाल नमकीन हर किसी की पहली पसंद होती है.ऐसे में क्यों ना बिना तले बाजार जैसी कुरकुरी और मजेदार नमकीन घर पर बनाई जाये. जी हां आज हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसी जादुई रेसिपी जिसमें मूंग दाल को तला नहीं बल्कि सीधे कड़ाही में भूनकर तैयार किया जाएगा. यह नमकीन न केवल स्वाद में लाजवाब है बल्कि प्रोटीन से भरपूर और पूरी तरह से डाइट-फ्रेंडली भी है. तो चलिए जानते हैं सेहत और स्वाद के इस परफेक्ट तालमेल को बनाने का सबसे आसान तरीका.

सामग्री

  • मूंग दाल – 1 कप
  • नमक – ½ चम्मच (स्वाद अनुसार)
  • लाल मिर्च पाउडर – ¼ चम्मच
  • हल्दी पाउडर – ⅛ चम्मच ( रंग के लिए)
  • चाट मसाला – ½ चम्मच ( चटपटी स्वाद के लिए)

विधि

मूंग दाल भिगोना

  • मूंग दाल को 10–15 मिनट पानी में भिगोकर रखें.
  • फिर पानी छानकर दाल को अच्छे से सुखा लें.

कड़ाही में भूनना

  • एक भारी तली वाली कड़ाही लें और उसे मध्यम आंच पर गर्म करें.
  • सूखी मूंग दाल डालें और लगातार चलाते हुए भूनें.
  • दाल तब तक भूनें जब तक हल्की सुनहरी और कुरकुरी न हो जाए.
  • ध्यान रखें कि दाल जलने न पाए लगातार चलाते रहें.

मसाला डालना

  • भुनी हुई दाल को आंच से उतारें.
  • नमक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी और चाट मसाला डालें.
  • अच्छी तरह से मिलाएँ ताकि मसाले हर दाने में कोट हो जाएं.

ठंडा करना और स्टोर करना

  • नमकीन को पूरी तरह ठंडा होने दें.
  • एयर टाइट डिब्बे में स्टोर करें.
  • यह 1–2 हफ्ते तक कुरकुरी और चटपटी रहती है.

यह भी पढ़े : Saraswati Puja Special Recipe: बसंत पंचमी पर घर में बनाएं खिली-खिली बसंती पुलाव,नोट करें रेसिपी

यह भी पढ़े : Basant Panchami Special Recipes : वसंत पंचमी पर मां सरस्वती को अर्पित करें स्वादिष्ट मालपुआ का प्रसाद

यह भी पढ़े: Royal Kesariya Sabudana Kheer:बसंत पंचमी पर बनाएं खास शाही और मलाईदार साबूदाना खीर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shinki Singh

10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >