रिलेशनशिप का खौफनाक ट्रेंड: Monkey Branching, ब्रेकअप से भी ज्यादा दर्दनाक, महिला ने साझा किया दर्द
Monkey Branching: रिलेशनशिप की दुनिया में नया ट्रेंड Monkey Branching तेजी से उभर रहा है. यह वह स्थिति है जब आपका पार्टनर आपके साथ रहते हुए किसी और के साथ इमोशनल या रोमांटिक कनेक्शन बनाने लगता है. इस लेख में जानिए Monkey Branching क्या है, इसके इशारे और क्यों यह ब्रेकअप से भी ज्यादा दर्द देता है. साथ ही सोशल मीडिया पर एक महिला के अनुभव और साइकोलॉजिकल कारण भी साझा किए गए हैं.
Monkey Branching: रिलेशनशिप की दुनिया आजकल बेहद जटिल होती जा रही है. हर कोई चाहता है कि उसका रिश्ता लंबे समय तक चले और उसमें ट्रस्ट, प्यार और सम्मान बना रहे. लेकिन कई बार रिश्तों में ऐसे हालात भी पैदा हो जाते हैं, जब पार्टनर एक-दूसरे से दूर होने लगते हैं. ऐसे ही हालातों में से एक ट्रेंड है Monkey Branching. यह एक ऐसी स्थिति है, जिसे ब्रेकअप से भी ज्यादा दर्दनाक माना जाता है.
क्या होता है Monkey Branching का मतलब
Monkey Branching का मतलब है कि कोई व्यक्ति अपने वर्तमान रिश्ते को पूरी तरह खत्म करने से पहले ही किसी नए रिश्ते की तलाश में लग जाता है. इसे समझने के लिए सोचें जैसे कोई बंदर एक डाल को तब तक नहीं छोड़ता जब तक कि दूसरी डाल को मजबूती से पकड़ न लें. यानी आपका पार्टनर आपके साथ रहते हुए भी किसी और से इमोशनल या रोमांटिक कनेक्शन बनाने की कोशिश कर रहा होता है. इसे ऐसे समझा जा सकता है कि जैसे आप एक जॉब में हैं, लेकिन दूसरी जॉब की तलाश भी कर रहे हैं. आप वर्तमान नौकरी तभी छोड़ेंगे जब नई जगह काम मिल जाएगा. ऐसे व्यवहार वाला व्यक्ति ब्रेकअप करने से पहले ही किसी दूसरे को अपना बनाना शुरू कर देता है ताकि उसे असुरक्षा का सामना न करना पड़े. यही वजह है कि यह स्थिति धोखे जैसी लगती है और दिल को गहरी चोट पहुंचाती है.
Also Read: महिला अपनी उम्र और पुरुष अपनी सैलरी क्यों छिपाते हैं? चाणक्य ने हजारों साल पहले बता दिया था कारण!
Monkey Branching के इशारे
कम होता अटेंशन और इंटरेस्ट
अचानक आपके साथ बातचीत कम हो जाए, मैसेज या कॉल का जवाब देर से आए और साथ रहने पर भी वो मोबाइल में बिजी रहे, तो ये इशारा हो सकता है कि उसका ध्यान कहीं और है.
सोशल मीडिया पर सीक्रेट एक्टिविटी
जब व्यक्ति पहले की तरह लगातार मैसेज या कॉल नहीं करता तो अक्सर देखा जाता है कि वह सोशल मीडिया पर किसी नए व्यक्ति के साथ अपनी एक्टीविटी बढ़ा दिया है. नए लोगों को फॉलो करना, उनकी पोस्ट या स्टोरीज पर अधिक प्रतिक्रिया देना, अपने पार्टनर को कम टैग करना या कम फोटो शेयर करना ऐसे व्यवहार के संकेत हैं.
प्लान में भी बदलाव दिखाई देता है
जब तक आपके साथ वो पूरी तरह कमिटेड होगा तो वह प्लान आपको जरूर शामिल करेगा. लेकिन जब किसी और के साथ कमिटेड होने की ट्राई करेगा उसके प्लान में बदलाव दिखाई देगा. ऐसी परिस्थिति व्यक्ति अक्सर अकेले बाहर जाना पसंद करता है या नई जगहों पर जाता है. अचानक नए दोस्तों या नए सर्कल के बारे में अधिक चर्चा करना भी इसका हिस्सा हो सकता है.
बातचीत का स्तर घट जाना
इमोशनल डिसटेंस भी बढ़ जाता है. पार्टनर के साथ कम इंटिमेट होना, बातचीत का स्तर घट जाना और पहले की तरह भावनात्मक सपोर्ट न देना यह दर्शाता है कि रिश्ता दूरी पर है.
अपनी प्राइवेसी को शेयर न करना या बढ़ा देना
जो लोग एक रिश्ते में होते हुए दूसरे में कमिटेड हो जाते हैं तो उनकी सीक्रेसी बढ़ जाती है और झूठ का व्यवहार भी देखने को मिल सकता है. फोन या सोशल मीडिया छिपाना, पासवर्ड बदलना या अपने समय का हिसाब न देना ऐसे संकेत हैं.
किसी व्यक्ति के बारे में पूछताछ पर बचने की कोशिश करना
अक्सर आपकी इंट्यूशन या gut feeling यह बताती है कि कुछ बदल गया है. अचानक किसी नए व्यक्ति के बारे में पूछताछ से बचना भी इसका संकेत हो सकता है.
साइकोलॉजी के अनुसार Monkey Branching ब्रेकअप से ज्यादा दुख क्यों देता है
Monkey Branching किसी रिश्ते में रहते हुए नए संभावित पार्टनर की तलाश करने की प्रक्रिया है. साइकोलॉजिकल रिसर्च के अनुसार यह ब्रेकअप से अधिक दुख देता है क्योंकि इसमें विश्वास की चोट, आत्म-संदेह और भावनात्मक अस्थिरता शामिल होती है. पीड़ित व्यक्ति अक्सर खुद से सवाल करता है और सामाजिक तुलना के कारण ईर्ष्या और घृणा महसूस करता है. मंकी ब्रंचिंग का दर्द सिर्फ रिश्ते के अंत तक सीमित नहीं रहता, बल्कि यह मानसिक स्थिरता और आत्म-सम्मान पर भी असर डालता है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि समय, सेल्फ केयर और खुली बातचीत से इस दर्द को कम किया जा सकता है.
सोशल मीडिया हैंडल रेडिट में एक यूजर ने शेयर किया दर्द
इस बारे में सोशल मीडिया हैंडल रेडिट में एक आर हार्ट ब्रेक नामक एक यूजर ने अपना दर्द शेयर करते हुए लिखा कि Monkey Branching वह स्थिति है जब आपका वर्तमान पार्टनर किसी और के साथ भावनात्मक संबंध बनाने लगता है जबकि आप दोनों अभी साथ हैं. फिर अचानक आपको छोड़ देता है और ब्रेकअप के तुरंत बाद नए व्यक्ति के साथ डेटिंग शुरू कर देता है. इस यूजर ने अपने साथ घटी एक घटना की जिक्र करते हुए लिखा है कि ऐसा मेरे साथ एक ही कंपनी में काम करने वाले बॉयफ्रेंड ने दो साल के रिश्ते के बाद अचानक मुझे छोड़ दिया और उसी कंपनी की एक सहकर्मी और उनके सबसे अच्छे दोस्त के साथ संबंध बना लिया. वह आगे लिखती है कि उन्होंने मुझे इस बारे में चिंता करने की सलाह दी. उन्होंने यह भी बताया कि उन दोनों सगाई की तारीख भी तय कर ली थी. इसके बाद उन्होंने अन्य यूजर्स से सवाल किया कि क्या कभी आप मंकी ब्रांचिंग का शिकार हुए हैं?
Also Read: चाणक्य की ये 5 बातें आपको हमेशा रखेंगे दूसरों से 4 कदम आगे, लोग आपकी स्मार्टनेस के हो जाएंगे फैन
