Money Plant Growth Hacks: दिन दोगुनी और रात चौगुनी ग्रोथ करेगा आपका मनी प्लांट – अपनाएं ये 4 कमाल के ग्रोथ हैक्स

Money Plant Growth Hacks: मनी प्लांट को हरा-भरा और स्वस्थ रखने के लिए अपनाएं चावल का पानी, नारियल पाउडर और ऐलोवेरा स्प्रे जैसे ये कमाल के ट्रिक्स.

By Pratishtha Pawar | September 25, 2025 3:54 PM

Money Plant Growth Hacks: मनी प्लांट न सिर्फ होम डेकोर के लिए अच्छा माना जाता है बल्कि इसे वास्तु और फेंगशुई के अनुसार भी बेहद शुभ पौधा माना जाता है. कहा जाता है कि यह पौधा घर में सुख-समृद्धि और पोसीटिविटी लेकर आता है. लेकिन कई बार लोग करते हैं कि उनका मनी प्लांट बढ़ता नहीं है या पत्ते पीले हो जाते हैं. ऐसे में कुछ आसान और घरेलू उपाय अपनाकर आप अपने मनी प्लांट को हरा-भरा और तेजी से बढ़ता हुआ देख सकते हैं. आइए जानते हैं मनी प्लांट ग्रोथ के सीक्रेट हैक्स.

Money Plant Growth Hacks: मनी प्लांट जल्दी बढ़ाना है? जानें ये आसान और असरदार घरेलू नुस्खे

Money plant growth hacks: अपनाएं ये 4 कमाल के ग्रोथ हैक्स मनी प्लांट रहेगा हमेशा हरा-भरा

 1. सीधा सूर्य प्रकाश दें

मनी प्लांट को इंडोर प्लांट माना जाता है, लेकिन यह पौधा हल्की धूप में और भी तेजी से बढ़ता है. इसे ऐसी जगह रखें जहां पर सुबह की हल्की धूप सीधे पहुंचे. इससे पत्तियां मोटी, हरी और चमकदार बनती हैं. ध्यान रखें कि तेज दोपहर की धूप से बचाएं, वरना पत्ते झुलस सकते हैं.

 2. चावल का पानी डालें

मनी प्लांट की ग्रोथ के लिए चावल का पानी बेहतरीन फर्टिलाइज़र की तरह काम करता है. इसमें मौजूद स्टार्च पौधे को जरूरी पोषण देता है. हफ्ते में एक बार चावल का पानी पौधे की मिट्टी में डालें, आप देखेंगे कि इसकी जड़ें मजबूत होंगी और नई कोपलें जल्दी निकलेंगी.

Also Read: Money Plant Tips: क्या मनी प्लांट के पत्तों का पीला पड़ना है आम बात या फिर दे रहा है कोई संकेत?

3. नारियल पाउडर का इस्तेमाल

अगर आप चाहते हैं कि आपका मनी प्लांट लंबा और तेजी से फैले, तो नारियल पाउडर मिलाकर मिट्टी में डालें. इसमें मौजूद मिनरल्स और पोषक तत्व पौधे की ग्रोथ को दोगुना कर देते हैं. यह एक नैचुरल और सस्ता विकल्प है जिसे आप आसानी से घर में इस्तेमाल कर सकते हैं.

Also Read: Money Plant: क्या आपके मनीप्लांट की पत्तियां पीली हो रही हैं, ये हो सकते है कारण

4. ऐलोवेरा मिक्स पानी का स्प्रे

मनी प्लांट की पत्तियों को समय-समय पर ऐलोवेरा जेल और पानी मिलाकर स्प्रे करें. इससे पत्तियां ज्यादा चमकदार और स्वस्थ दिखेंगी. ऐलोवेरा का गुण पौधे को इंफेक्शन से भी बचाता है और पत्तियों को फ्रेश बनाए रखता है.

अगर आप चाहते हैं कि आपका मनी प्लांट न सिर्फ सुंदर दिखे बल्कि घर में समृद्धि भी लाए, तो इन आसान हैक्स को जरूर अपनाएं. थोड़ी-सी देखभाल और ये घरेलू टिप्स आपके मनी प्लांट को तेजी से बढ़ने और हरा-भरा बने रहने में मदद करेंगे.

Also Read: Money Plant Vastu Tips: याद रखें अपने मनीप्लांट को हमेशा बढ़ती हुई दिशा लगावे, नीचे लटकते हुए मनीप्लांट का हो सकता है उल्टा प्रभाव

Also Read: 4 Easy Grow Plants in Water and Soil: मिट्टी और पानी दोनों में आसानी से ग्रो हो जाते है ये पौधे- मनी प्लांट, स्नेक प्लांट, सिंगोनियम और लकी बैंबू