Milan Fashion Week: मिलान फैशन वीक में डीजल ब्रांड ने बनाया 2 लाख कंडोम बॉक्स का पहाड़, Photos Viral

Milan Fashion Week, diesel uses condom mountain in the background: मिलान फैशन वीक की शुरुआत हो चुकी है इस इवेंट में एक रनवे शो के दौरान मॉडल्स ने कंडोम के बड़े पहाड़ के सामने वॉक करते हुए नजर आईं हैं जो चर्चा का विषय बन गया है.

By Shaurya Punj | February 24, 2023 10:02 PM

Milan Fashion Week: मिलान फैशन वीक इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. वैसे तो इस इवेंट में मॉडलों के एक से बढ़कर एक स्टाइल देखने को मिल रहे हैं, पर ये देखना लोगों को आश्चर्य कर गया जब एक रनवे शो के दौरान मॉडलों ने कंडोम के एक विशाल पर्वत के चारों ओर चहलकदमी की. आपको बता दें बुधवार को वॉक शो के दौरान मॉडल्स ने कंडोम के एक विशाल पहाड़ के चारों और वॉक की. इसकी तसवीरें काफी वायरल हो रही हैं.


सेफ सेक्स के प्रति लोगों को जागरूक करना है मकसद

CNN की रिपोर्ट के अनुसार, मिलान फैशन वीक में इटैलियन ब्रांड डीजल ने अपना फॉल-विंटर कलेक्शन 2023 दिखाया. बैकड्रॉप में 2 लाख कंडोम पैकेट्स का पहाड़ बनाया गया था. सेफ सेक्स के प्रति लोगों को जागरूक करना और सेक्स पॉजिटिविटी को प्रमोट करना ब्रांड का उद्देश्य था. डीजल कॉन्ट्रासेप्टिव कंपनी ड्यूरेक्स के साथ भी कौलेब करने वाली है. इस कैंपेन के दौरान कंपनी 2023 पूरी दुनिया में कंडोम के 3,00,000 बॉक्स देने की प्लानिंग की है.

डीजल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस इवेंट की तसवीरों को शेयर भी किया, जिसके कैप्शन में लिखा था, “क्रिएटिव डायरेक्टर ग्लेन मार्टेंस ने अपने फॉल/विंटर 2023 रनवे कलेक्शन में मोटो डेनिम, डेनिम डेवोर, डिस्ट्रेस्ड जर्सी और पॉप प्रिंट के साथ डीजल के मूल को एक्सप्लोर किया.” पोस्ट में कंडोम के पहाड़ के सामने मॉडल्स की तस्वीरें दिखाई गईं.


ब्रांड का न्यू कलेक्शन भी भा रहा है लोगो को

आपको बता दें इवेंट में ब्रांड का न्यू कलेक्शन भी लोगों में चर्चा का विषय बना है और लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर जारी तसवीरों में मॉडल ने अल्ट्रा लो-राइज जींस पहनी नजर आ रही हैं, जिसमें शीयर लेस को जोड़ा गया था. इस जींस के साथ उन्होंने ब्रैंड का शीयर डेनिम टॉप पहना था. जिसके साथ स्टाइलिश मिनी टोट बैग कैरी किया था. मिलान फैशन वीक 21 फरवरी से शुरु होकर 27 फरवरी 2023 तक चलेगा.

Next Article

Exit mobile version