Mehndi Tips: करवा चौथ पर मेहंदी का रंग फीका? अपनाएं ये आसान घरेलू टिप्स और पाएं गहरा, खूबसूरत रंग

Mehndi Tips: जब करवा चौथ के दिन भी महिलाओं के हाथों की मेहंदी में रंग नहीं आए तो उनका चेहरा बिल्कुल उतर सा जाता है. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय है जो कि आपके मेहंदी के रंग को और भी ज्यादा गहरा कर देता है. बिना किसी भी झंझट के आप घर पर आराम से हाथों में रंग को चढ़ा सकते हैं.

By Prerna | October 10, 2025 12:26 PM

Mehndi Tips: करवा चौथ पर महिलाओं को मेहंदी लगाना बेहद ही पसंद होता है. इसके लिए वो कई दिन पहले से डिजाइन सोचती हैं. इसके लिए वो काफी ज्यादा उत्साहित होती है. लेकिन जब करवा चौथ के दिन भी उनके हाथों की मेहंदी में रंग नहीं आए तो उनका चेहरा बिल्कुल उतर सा जाता है. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय है जो कि आपके मेहंदी के रंग को और भी ज्यादा गहरा कर देता है. बिना किसी भी झंझट के आप घर पर आराम से हाथों में रंग को चढ़ा सकते हैं. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे की  कुछ घरेलू उपाय जो की काफी असरदार है. 

मेहंदी के रंग को गाढ़ा करने के लिए क्या किया जा सकता है?

मेहंदी का रंग गाढ़ा करने के लिए ये सीक्रेट टिप्स अपनाएं 
नींबू-शक्कर का घोल लगाएं: मेहंदी सूखने के बाद इस घोल को कॉटन की मदद से लगाएं. इससे रंग गहरा होता है.
लौंग का धुआं दें: मेहंदी सूख जाने के बाद हाथों को लौंग के धुएं से सेकें. ये एक पुराना और असरदार नुस्खा है.
पानी से तुरंत न धोएं: मेहंदी को 8–10 घंटे तक ऐसे ही रहने दें.
मेहंदी उतारने के बाद सरसों के तेल से मालिश करें: इससे रंग और गाढ़ा हो जाता है.

मेहंदी लगाने के बाद रंग क्यों नहीं आता है?

इसके कई कारण हो सकते हैं:
मेहंदी का पाउडर पुराना या गुणवत्ताहीन होना.
त्वचा पर लेप ठीक से नहीं लगाया गया या जल्दी धो दिया गया.
शरीर ठंडा हो या हाथ पानी से जल्दी संपर्क में आए.

क्या साबुन और पानी से हाथ धोने चाहिए?

नहीं. पहले 24 घंटे तक साबुन या केमिकल से हाथ न धोएं, इससे रंग गहरा और लंबे समय तक टिकता है.

क्या घर पर तुरंत से रंग गहरा किया जा सकता है?

हां, गर्म नींबू–चीनी का लेप लगाने और हल्की गर्मी देने से मेहंदी का रंग तुरंत सुधार लिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Gift Ideas: सिर्फ 10,000 रुपये में दें पत्नी को यह 5 करवा चौथ गिफ्ट, प्यार हो जाएगा और गहरा

यह भी पढ़ें: Last Minute Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ पर आखिरी वक्त में लगाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, मिलेगा साजन का प्यार और उम्र भर का साथ

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Vrat 2025: पहली बार रख रही हैं करवा चौथ का व्रत? जानिए क्या करें और क्या न करें