Mehndi For Hariyali Teej: पिया के नाम की मेहंदी से सजें इस तीज,देखें ये लव थीम मेहंदी डिजाइन

Mehndi For Hariyali Teej : आपकी तीज होगी और भी यादगार. हम आपके लिए लेकर आए हैं लव-थीम मेहंदी डिजाइन का एक खास कलेक्शन.

By Shinki Singh | July 22, 2025 6:28 PM

Mehndi For Hariyali Teej: हरियाली तीज का त्योहार सुहागिनों के लिए बेहद खास होता है और इस दिन मेहंदी के बिना श्रृंगार अधूरा सा लगता है. यह सिर्फ हाथों को सजाने का जरिया नहीं बल्कि पिया के लिए प्यार और अटूट बंधन का प्रतीक भी है. इस साल आपकी तीज को और भी यादगार बनाने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं लव-थीम मेहंदी डिजाइन का एक खास कलेक्शन.

Mehndi for hariyali teej: पिया के नाम की मेहंदी से सजें इस तीज,देखें ये लव थीम मेहंदी डिजाइन 6

लव-थीम सिंबल्स : मेहंदी में दिल के आकार के पैटर्न को प्रमुखता से बनाया जाता है जो प्यार का सीधा प्रतीक है. मोर और तोते ये पक्षी अक्सर प्रेम और सुंदरता के प्रतीक माने जाते हैं और मेहंदी में इनका उपयोग बहुत आम है खासकर जब ये एक-दूसरे की ओर देख रहे हों.

Mehndi for hariyali teej: पिया के नाम की मेहंदी से सजें इस तीज,देखें ये लव थीम मेहंदी डिजाइन 7

मंडला डिजाइन के बीच दिल : पारंपरिक मंडला के अंदर छोटे दिल या इन्फिनिटी सिंबल जोड़ें यह डिजाइन देखने में बेहद ही खूबसूरत लगते है.

Mehndi for hariyali teej: पिया के नाम की मेहंदी से सजें इस तीज,देखें ये लव थीम मेहंदी डिजाइन 8

अरेबिक मेहंदी डिजाइन : इनमें अक्सर बड़े फूल, पत्ते और लताओं के फ्लोई पैटर्न होते हैं जो हाथ या पैर के एक हिस्से को कवर करते हैं जिससे नेगेटिव स्पेस (खाली जगह) दिखती है.

Mehndi for hariyali teej: पिया के नाम की मेहंदी से सजें इस तीज,देखें ये लव थीम मेहंदी डिजाइन 9

पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन: इसमें भारतीय डिजाइन की जटिलता और अरेबिक डिजाइन की बोल्डनेस दोनों का समावेश होता है.इसमें अक्सर पुष्प पैटर्न, ज्यामितीय आकृतियां और धार्मिक प्रतीक भी शामिल होते हैं.

Mehndi for hariyali teej: पिया के नाम की मेहंदी से सजें इस तीज,देखें ये लव थीम मेहंदी डिजाइन 10

Also Read : Valentine’s Day 2025 Mehndi Designs: मेहंदी के जरिये अपने प्यार का करें इजहार,वेलेंटाइन डे पर ट्राई करें ये स्टाइल्स

Also Read : Valentine Day Mehndi Design: प्यार के मौसम में मेहंदी का यह खूबसूरत लुक आपके प्यार को और भी बना देगा खास