Mehndi Designs Raksha Bandhan 2020 Images, Photos: यहां चुनिए सरल और ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन, राखी के दिन बहनों के हाथों में खूब रचेगी मेहंदी

Mehndi Designs Raksha Bandhan 2020 Images, Rakhi mehndi design, Photos, Pics: 3 अगस्त 2020 को सावन पूर्णिमा है. इसी दिन रक्षा बंधन 2020 पड़ रही है. आपको बता दें कि सालों बाद ऐसा खास संयोग पड़ रहा है कि सावन का आखिरी सोमवार, सावन पूर्णिमा और श्रवण नक्षत्र एक साथ पड़ रहे हैं. रक्षा बंधन पर बन रहे इस संयोग का कई राशियों पर उत्तम प्रभाव भी पड़ने वाला है. इसके अलावा शुभ लग्न और मुहूर्त में अगर बहनें भाइयों को राखी बांधेंगी तो इसका शुभ परिणाम भाइयों के भविष्य पर पड़ेगा. इस दिन तीन महासंयोग पड़ रहे हैं इस कारण बहन-भाइयों को इसका विशेष लाभ मिलेगा. आपको बता दें कि रक्षाबंधन यानी राखी के एक दिन पहले से बहने अपने हाथों में मेहंदी लगाती हैं. तो आइए कुछ सिंपल और ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइंस आपको दिखाते हैं....

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2020 11:21 PM

Rakhi mehndi, Raksha Bandhan 2020 Date : 3 अगस्त 2020 को सावन पूर्णिमा है. इसी दिन रक्षा बंधन 2020 पड़ रही है. आपको बता दें कि सालों बाद ऐसा खास संयोग पड़ रहा है कि सावन का आखिरी सोमवार, सावन पूर्णिमा और श्रवण नक्षत्र एक साथ पड़ रहे हैं. रक्षा बंधन पर बन रहे इस संयोग का कई राशियों पर उत्तम प्रभाव भी पड़ने वाला है. इसके अलावा शुभ लग्न और मुहूर्त में अगर बहनें भाइयों को राखी बांधेंगी तो इसका शुभ परिणाम भाइयों के भविष्य पर पड़ेगा. इस दिन तीन महासंयोग पड़ रहे हैं इस कारण बहन-भाइयों को इसका विशेष लाभ मिलेगा. आपको बता दें कि रक्षाबंधन यानी राखी के एक दिन पहले से बहने अपने हाथों में मेहंदी (Raksha bandhan mehndi design 2020) लगाती हैं. तो आइए कुछ सिंपल और ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइंस आपको दिखाते हैं….

Mehndi designs raksha bandhan 2020 images, photos: यहां चुनिए सरल और ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन, राखी के दिन बहनों के हाथों में खूब रचेगी मेहंदी 7
Also Read: Raksha Bandhan 2020 Muhurat: रक्षाबंधन पर 29 साल बाद बन रहा है ऐसा शुभ संयोग, इस मुहूर्त में बांधें राखी Also Read: Raksha Bandhan 2020: कल है भाई-बहन के अटूट रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन, राखी पर दें बहन को राशि अनुसार प्यारा सा तोहफा
Mehndi designs raksha bandhan 2020 images, photos: यहां चुनिए सरल और ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन, राखी के दिन बहनों के हाथों में खूब रचेगी मेहंदी 8
Mehndi designs raksha bandhan 2020 images, photos: यहां चुनिए सरल और ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन, राखी के दिन बहनों के हाथों में खूब रचेगी मेहंदी 9
Mehndi designs raksha bandhan 2020 images, photos: यहां चुनिए सरल और ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन, राखी के दिन बहनों के हाथों में खूब रचेगी मेहंदी 10
Mehndi designs raksha bandhan 2020 images, photos: यहां चुनिए सरल और ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन, राखी के दिन बहनों के हाथों में खूब रचेगी मेहंदी 11
Mehndi designs raksha bandhan 2020 images, photos: यहां चुनिए सरल और ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन, राखी के दिन बहनों के हाथों में खूब रचेगी मेहंदी 12

राखी यानी रक्षा बंधन 2020 इस बार 3 अगस्त यानि कल सोमवार को पड़ रहा है. खास बात ये है कि इस दिन सावन सोमवार भी है यानी शिव जी का दिन. रक्षाबंधन पर भद्रायोग सुबह 9.30 पर ही समाप्त हो जाएगा. यानी इसके बाद पूरे दिन राखी बांधने का उत्तम समय रहेगा. ज्योतिष गणना के अनुसार 3 अगस्त को सुबह 6:51 बजे से ही सर्वार्थ सिद्धि योग का आरंभ है. यह अत्यंत फलदाई योग माना गया है.

Next Article

Exit mobile version