Masala French Fries: क्रंची स्वाद का मसालेदार ट्विस्ट, घर पर इस तरह बनाएं मसाला फ्रेंच फ्राइज
Masala French Fries: टेस्टी, मसालेदार और क्रिस्पी स्वाद से भरपुर ये मसाला फ्रेंच फ्राइज की रेसिपी बच्चों से लेकर बड़े तक सबको जरूर पसंद आएगी.
Masala French Fries: कोई भी पार्टी, मूवी टाइम या शाम में कुछ खाने की क्रेविंग हो, तो मसाला फ्रेंच फ्राइज हर मौके पर आपका मन और स्वाद दोनों खुश कर देगा. ये स्नैक्स न केवल जल्दी बन जाता है बल्कि खाने में इतना टेस्टी है कि बच्चों से लेकर हर कोई इसे बार-बार बनाने की जिद करेगा. तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में मसाला फ्रेंच फ्राइज घर पर आसानी से तैयार करने के बारे में बताएंगे.
मसाला फ्रेंच फ्राइज बनाने के लिए सामग्री (Masala French Fries Recipe in Hindi)
- आलू – 4 बड़े
- कॉर्न फ्लोर – 3 बड़े चम्मच
- चावल का आटा – 2 बड़े चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर – 1 छोटा चम्मच
काली मिर्च पाउडर – ½ चम्मच - चाट मसाला – 1 छोटा चम्मच
- हल्दी पाउडर – ¼ चम्मच
- अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 छोटी चम्मच
- नमक – स्वादानुसार
- तेल – तलने के लिए
- नींबू का रस – 1 छोटा चम्मच
यह भी पढ़ें- Stuffed Kala Jamun Recipe: घर पर बनाएं रिच फ्लेवर वाली स्टफ्ड मिठाई, नोट करें रेसिपी
मसाला फ्रेंच फ्राइज बनाने की विधि
- सबसे पहले आलू को अच्छी तरह धोकर छील लें और लंबे फ्रेंच फ्राइज की तरह पतले टुकड़ों में काट लें.
- कटे हुए आलू के टुकड़ों को ठंडे पानी में 15-20 मिनट भिगोकर रखें.
- आलू को हल्का सा उबाल लें. ध्यान रहें, इसे पूरी तरह नरम न करें, फिर इसे पानी निकालकर सूखने दें.
- अब एक बाउल में कॉर्न फ्लोर, चावल का आटा, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, काली मिर्च पाउडर, अदरक-लहसुन पेस्ट और नमक डालकर थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें.
- आलू के टुकड़ों को इस मसालेदार बैटर में अच्छे से लपेट लें.
- इसके बाद अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और फ्राइज को हल्के फ्लेम पर गोल्डन, क्रिस्पी होने तक तल लें.
- तले हुए फ्राइज को टिश्यू पेपर पर निकालें और ऊपर से चाट मसाला और थोड़ा नींबू रस डालें.
- तैयार हुए फ्राइज को गरमा-गरम चटनी के साथ सर्व करें.
यह भी पढ़ें- Chocolate Shake Recipe: मेहमानों और बच्चों को स्पेशल ट्रीट देने के लिए बनाएं चॉकलेट शेक
यह भी पढ़ें- Parwal Ka Achar: घर पर बनाएं मसालेदार परवल का अचार, हर खाने के साथ लगेगा मजेदार
