Makeup Tips: जानिए मेकअप से जुड़ी सच्चाई जिन्हें लेकर आपको भी हो सकती है गलतफहमी

Makeup Tips: क्या मेकअप से स्किन खराब होती है? जानिए मेकअप से जुड़ी उन गलतफहमियों और सच्चाइयों के बारे में जो आपकी ब्यूटी रूटीन बदल सकती हैं.

By Pratishtha Pawar | August 23, 2025 4:56 PM

Makeup Tips: आज के समय में मेकअप हर किसी की लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा बन चुका है. लेकिन इसके बारे में कई तरह की गलतफहमियां (Myths) हैं, जिन पर हम आंख मूंदकर भरोसा कर लेते हैं. इन मिथकों और उनके पीछे की हकीकत को जानना बेहद जरूरी है, ताकि आपकी स्किन को नुकसान न पहुंचे और आप सही तरीके से मेकअप का इस्तेमाल कर सकें.

जानें मेकअप से जुड़ी सबसे बड़ी गलतफहमियों और उनके पीछे की असलियत के बारे में.

Makeup Myths vs Facts: मेकअप से जुड़ी सच्चाई और गलतफहमियां

Makeup tips: जानिए मेकअप से जुड़ी सच्चाई जिन्हें लेकर आपको भी हो सकती है गलतफहमी 2

1. Common Makeup Myths:अक्सर कहा जाता है कि मेकअप ओपन पोर्स को बंद कर देता है जिससे स्किन खराब हो जाती है.

Fact – यह पूरी तरह सच नहीं है. असल में मेकअप तभी नुकसान करता है जब आप उसे ठीक से हटाते नहीं हैं. अगर मेकअप को क्लेंज़िंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग (CTM) रूटीन के साथ हटाया जाए तो पोर्स को बंद होने से रोका जा सकता है और त्वचा स्वस्थ बनी रहती है.

2. Makeup Myths and Facts: बहुत लोग मानते हैं कि फाउंडेशन हमेशा हाथ पर लगाकर ही टेस्ट करना चाहिए.

Fact – यह गलत है. हाथ और चेहरे का स्किन टोन अलग होता है, इसलिए फाउंडेशन को हमेशा गले के नीचे वाले हिस्से पर टेस्ट करना चाहिए, ताकि सही शेड मिल सके और मेकअप नेचुरल लगे.

3. क्या डेली वाटरप्रूफ मेकअप लगाना सुरक्षित है?

Fact – यह गलतफहमी है. वाटरप्रूफ मेकअप लंबे समय तक टिकता जरूर है, लेकिन इसे हटाने के लिए स्ट्रॉन्ग मेकअप रिमूवर की जरूरत होती है. रोज़ाना इस्तेमाल से स्किन ड्राय हो सकती है और नैचुरल ऑयल बैलेंस बिगड़ सकता है. इसलिए इसे सिर्फ स्पेशल ओकेज़न पर ही लगाना बेहतर है.

4. क्या गोरी या लाइट स्किन को मेकअप की ज्यादा जरूरत नहीं होती.

Fact – स्किन टोन का मेकअप से कोई लेना-देना नहीं है. मेकअप का उद्देश्य चेहरे की खूबसूरती को निखारना है, चाहे त्वचा का रंग हल्का हो या सांवला. सही शेड और टेक्नीक हर स्किन टोन को ग्लोइंग बना सकती है.

5. बहुत लोग सोचते हैं कि ज्यादा मेकअप करने से चेहरा नकली लगता है.

Fact – यह आधा सच है. ज्यादा मेकअप अगर लेयरिंग और ब्लेंडिंग के बिना किया जाए तो लुक आर्टिफिशियल लग सकता है. लेकिन अगर प्रॉपर टेक्नीक से किया जाए तो ब्राइडल या पार्टी मेकअप भी नैचुरल और एलिगेंट लग सकता है.

6. नेचुरल और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स से कभी एलर्जी नहीं होती.

Fact – यह पूरी तरह सच नहीं है. हर किसी की स्किन अलग होती है. कई बार ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स में मौजूद नेचुरल इंग्रेडिएंट्स जैसे हल्दी, नीम या एलोवेरा भी एलर्जी कर सकते हैं. इसलिए किसी भी प्रोडक्ट का पैच टेस्ट करना बेहद जरूरी है.

मेकअप से जुड़ी ये गलत फहमी और सच्चाइयां हमें बताती हैं कि सही जानकारी के बिना हम अपनी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. मेकअप को खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करें, लेकिन उसके पीछे की सच्चाई को जानना और स्किनकेयर रूटीन को फॉलो करना सबसे जरूरी है.

Also Read: 5 Beauty Tips for Brides Before Marriage: शादी से पहले दुल्हन ध्यान दे इन 5 ब्यूटी टिप्स पर, चांद सा निखरेगा रंग

Also Read: 7 Latest Bun Hairstyle for Saree Look: 7 लेटेस्ट बन हेयरस्टाइल जो आपके साड़ी लुक को देंगे परफेक्ट टच