Lauki Oats Chilla: सुबह के ब्रेकफास्ट को बनाएं टेस्टी, तैयार करें लौकी ओट्स चीला की आसान रेसिपी 

Lauki Oats Chilla: अगर आप सुबह की भागदौड़ में कुछ झटपट रेसिपी बनाना चाहते हैं तो लौकी ओट्स चीला एक अच्छा ऑप्शन है. ये एक आसान रेसिपी है और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है.

By Sweta Vaidya | September 12, 2025 9:49 AM

Lauki Oats Chilla: घर पर अक्सर बच्चे सब्जी खाने में आनाकानी करते हैं. ऐसे में पेरेंट्स परेशान रहते हैं कि कैसे बच्चों को सब्जी खिलाया जाए. लौकी की सब्जी बच्चे खाने में बहुत नखरे करते हैं. आप चीला में लौकी डालकर एक टेस्टी रेसिपी तैयार कर सकते हैं. ये डिश आप सुबह के नाश्ते और बच्चों को टिफिन में जरूर दें.  आप सुबह के नाश्ते या शाम के हल्के स्नैक में कुछ हेल्दी और टेस्टी ऑप्शन ढूंढ रहे हैं, तो लौकी ओट्स चीला आपके लिए परफेक्ट रेसिपी है. आइए जानते हैं लौकी ओट्स चीला बनाने की आसान विधि. 

लौकी ओट्स चीला बनाने के लिए सामग्री 

  • ओट्स पाउडर- 1 कप
  • लौकी कद्दूकस की हुई- 1 कप
  • बेसन- 2 बड़े चम्मच
  • हरी मिर्च- 1-2 बारीक कटी
  • अदरक- 1 छोटा चम्मच कद्दूकस किया हुआ
  • धनिया पत्ती- 2 बड़े चम्मच कटी हुई
  • जीरा- आधा छोटा चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • पानी
  • तेल

यह भी पढ़ें- Chilla Ideas for Weekend: इस वीकेंड पर बनाएं ये 5 तरह के स्वादिष्ट चीले, टेस्ट ऐसा कि उंगलियां चाटते रह जाएंगे

लौकी ओट्स चीला बनाने की विधि (Lauki Oats Chilla)

  • लौकी ओट्स चीला की रेसिपी बनाने के लिए आप सबसे पहले ओट्स को मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें. अब आप एक बाउल में ओट्स पाउडर, कद्दूकस की हुई लौकी, बेसन, हरी मिर्च, अदरक, धनिया पत्ती, जीरा और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
  • अब आप इस मिश्रण में थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर घोल को तैयार कर लें. इस बात का ध्यान रखें कि घोल न ज्यादा गाढ़ा हो और न ज्यादा पतला.
  • अब आप तवे पर हल्का सा तेल लगाएं और एक बड़े चम्मच की मदद से घोल डालकर इसे फैला दें. इसे आप दोनों तरफ से सुनहरा और कुरकुरा होने तक पका लें. आपका हेल्दी और टेस्टी ओट्स लौकी चीला तैयार है. आप बचे हुए घोल से चीला को बना लें और इसे आप चटनी या अचार के साथ सर्व करें.

यह भी पढ़ें- Panchmewa Paag Recipe: त्योहारों की मिठास बढ़ाएं पंचमेवा पाग के साथ, ट्राई करें ये आसान रेसिपी

यह भी पढ़ें- Murmura Upma Recipe: घर पर मिनटों में बनाएं स्पेशल मुरमुरा उपमा, इस तरीके से करें तैयार