Chini Ka Paratha: आलू-सत्तू भूल जाइए, इस बार ट्राई कीजिए चीनी का पराठा
Chini Ka Paratha: आज हम आपको आलू और सत्तू का नहीं, बल्कि चीनी का पराठा बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं. इस रेसिपी को बनाकर आप अपने बचपन के यादों को फिर से ताजा कर सकते हैं.
Chini Ka Paratha: घर के लोगों से पूछा जाए कि आज शाम में क्या बनाएं, तो सब पराठा का नाम जरूर लेते हैं. घर पर बने पराठे का स्वाद ही अलग होता है. कभी आलू का पराठा, तो कभी सत्तू का हर एक पराठा अपने स्वाद से सबका दिल जीत लेता है. लेकिन क्या आपने कभी चीनी का पराठा खाया या घर पर बनाकर ट्राई किया है? जी हां, बचपन में हमनें चीनी का पराठा अपने मम्मी, दादी या नानी के हाथों से बनाया हुआ बहुत खाया है. आज हम आपको वही बचपन के स्वाद को याद दिलाने के लिए घर पर आसानी से चीनी के पराठा बनाने का तरीका बताएंगे.
चीनी का पराठा बनाने के लिए सामग्री
- चीनी – आधा कप
- आटा – 2 कप
- घी/मक्खन – आवश्यकतानुसार
- पानी – आवश्यकतानुसार
- नमक – एक चुटकी
यह भी पढ़ें: Chawal Ki Puri: चावल के आटे से बनाएं क्रिस्पी पूरियां, खाने में लगेंगी हल्की
यह भी पढ़ें: Potato Ring Recipe: रोज का आलू अब नहीं रहेगा सिंपल, झटपट बनाएं चटपटी पोटैटो रिंग्स
यह भी पढ़ें: Bread Ki Barfi Recipe: जब मेहमान हो सामने और घर में ना हो मिठाई, तो बनाएं झटपट ब्रेड की बर्फी
चीनी का पराठा बनाने की विधि
- सबसे पहले एक बर्तन में गेहूं का आटा और नमक डालें, फिर उसमें धीरे-धीरे पानी डालकर नरम आटा गूंथ लें.
- इस आटे को 15–20 मिनट के लिए ढककर रखें.
- तैयार हुए आटे की छोटी-छोटी लोइयां बनाएं, हर लोई को थोड़ा बेलकर बीच में चीनी और घी भरें.
- अब इसे धीरे-धीरे और हल्के हाथ से गोल या ओवल आकार में बेलें.
- अब गैस में तवा गरम करें, फिर बेलें हुए पराठे को तवे पर डालें.
- इसे दोनों तरफ से हल्का सुनहरा होने तक सेंकें, सेंकते समय इसके ऊपर से घी/मक्खन लगाएं.
- तैयार हुए गरमा-गरम चीनी पराठा को दूध, चाय या सब्जी के साथ परोसें.
यह भी पढ़ें: Sev Puri Recipe: मुंबई की गलियों का स्वाद अब आपके घर में, बनाएं तीखी-मीठी सेव पूरी
यह भी पढ़ें: Cake Recipe: बर्थडे हो या पार्टी, बिना झंझट के कुकर में बनाएं सॉफ्ट और फूला-फूला चॉकलेट केक
