Maharashtrian Nath Designs 2025: गणेश चतुर्थी पर पहनें स्पेशल महाराष्ट्रीयन नथ, यहां देखें यूनिक डिजाइन्स
Maharashtrian Nath Designs 2025: इस गणेश चतुर्थी अगर आप ट्रडेशिनल मराठी लुक कैरी करना चाहती हैं, तो यहां मिलेंगे कुछ खास महाराष्ट्रीयन नथ आइडियाज जो आपकी मदद कर सकते हैं.
Maharashtrian Nath Designs 2025: गणेश चतुर्थी का त्योहार इस साल 26 अगस्त से मनाया जाएगा. गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर घरों, पंडालों व दफ्तरों में भगवान की प्रतिमा स्थापित की जाती है. इन 10 दिनों के दौरान बड़े ही धूम-धाम से उनकी पूजा की जाती है. पूजा के लिए पुरूष व महिला तरह-तरह के पोषाक पहनते और सजते संवरते हैं. महिलाओं के लिए साड़ी के साथ ट्रेडिशनल महाराष्ट्रीयन नथ पहनने की परंपरा है. गणपति पूजा में नथ पहनना काफी शुभ माना जाता है. यह आपके लुक को ट्रेडिशनल मराठी टच देगा और त्योहार में आपकी शोभा भी बढ़ाता है. इसलिए हम लेकर आएं है 5 स्पेशल नथ डिजाइन्स जिसे आप गणपति पूजा में पहन सकती हैं.
पेशवाई नथ
गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर महिलाओं का अपने पोषाक के साथ पेशवाई नथ पहनना शुभ माना जाता है. यह नथ मराठी संस्कृति और परंपरा को दर्शाता है.आपके ट्रेडिशनल लुक को शाही अंदाज देने के लिए पेशवाई नथ परफेक्ट ऑप्शन है. इसमें लगे सफेद मोती और रंग-बिरंगे पत्थर बेहद आकर्षक दिखते है जो आपके चेहरे को बेहद खूबसूरत दिखाता है. इसे पहनने से न ही आपका चेहरा सुंदर दिखेगा बल्कि त्योहार की रौनक भी बढ़ जाएगी.
कोल्हापुरी नथ
कोल्हापुरी नथ मराठी परंपरा का एक अभिन्न अंग है. इसे त्योहारों पर, शादी-ब्याह में और खास मौकों पर पहना जाता है. मराठी महिलाएं इसे नऊवारी साड़ी या पैठनी साड़ी के साथ पहनती है। गणेश चतुर्थी के दौरान इसे पहनने से शुभता और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इसकी सुंदर और आकर्षक डिजाइन बाकियों से खास बनाती है. इसमे लगे रंग-बिरंगे स्टोन और यूनिक डिजाइन इसकी शोभा बढ़ाते है.
यह भी पढ़े: Ganesh Chaturthi Jewelry Design: एथनिक लुक को बनाना है खास, तो ट्राय करें ये कैरी शेप इयररिंग्स डिजाइन्स
पर्ल-स्टडेड नथ
पर्ल स्टडेड नथ महिलाओं की पसंदीदा नथों मे से एक है. इसकी खास बनावट और लंबी कतार में सजी छोटी मोतियां इसे बाकियों से अलग बनाती है. आधे चांद जैसी आकार की बनी ये नथ बेहद आकर्षक और शाही दिखते हैं. इसे पहनने से आपकी साज-श्रृंगार को चार चांद लग जाते हैं.
बनू नथ
मराठी परंपरा में बनू नथ का विषेश महत्व है. इसे शादी जैसे खास मौकों पर पहनना एक परंपरा माना जाता है. इसमें खास तरह के सफेद मोती और बीच-बीच में लाल-गुलाबी रंग के पत्थर सजे होते है जो इसकी शोभा बढाते हैं. साथ ही इसकी विषेश बनावट के चलते यह नाक की तरफ झुलती है जिससे यह चेहरे पर काफी सुंदर दिखता है. यह नथ आपके पूजा लुक पर क्लासिक और ग्रेसफुल दिखेगा.
पाचू नथ
पाचू नथ एक बहुत ही प्रसिद्ध महाराष्ट्रीयन नथ है जिसे महिलाएं विषेश अवसरों पर पहनती है. इसका आकार आधे चांद की तरह होता है. इसमें हरे रंग के रत्न (पन्ना) जड़े होते है जो सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. गणेश चतुर्थी पर यह नथ पहनने से आपका चेहरा दमक उठेगा. इसे पैठनी या ट्रेडिशनल स्टाइल मराठी साड़ी के साथ पेयर करें जो आपको बेहद खूबसूरत और यूनिक दिखने में मदद करेगा.
यह भी पढ़े: Ganesh Chaturthi Jewelry Design: एथनिक लुक को बनाना है खास, तो ट्राय करें ये कैरी शेप इयररिंग्स डिजाइन्स
