क्लियर स्किन की है तलाश? नीम और तुलसी की मदद से बनाएं ये फेस मास्क

Skin Care Tips: अगर आप क्लियर स्किन पाने की चाहत रखते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की होने वाली है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से नीम और तुलसी की मदद से फेस मास्क तैयार कर सकते हैं.

By Saurabh Poddar | April 29, 2024 11:47 AM

Skin Care Tips: अगर आपके चेहरे पर भी दाग-धब्बे हैं और आप इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काम की हो सकती है. आज हम आपको एक ऐसे नेचुरल फेस पैक के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपने चेहरे से इन दाग और धब्बों को हटा सकते हैं. बता दें आपके घर पर ही कुछ ऐसी चीजें मौजूद हैं जो आपके स्किन से इस तरह से सभी स्किन प्रॉब्लम्स को दूर कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इस नेचुरल फेस पैक और इसके इस्तेमाल के तरीके के बारे में विस्तार से.

क्लियर स्किन पाने में नीम और तुलसी फायदेमंद

अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें नैचुरली क्लियर स्किन पाने के लिए आप नीम और तुलसी के फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. नाम के बारे में बता दें यह एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज से रिच होता है जो आपके स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम्स को दूर करने में काफी हद तक मदद कर सकती है. वहीं, अगर बात करें तुलसी की तो इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज पाए जाते हैं. अगर आप इन दोनों चीजों को मिलकार एक फेस पैक तैयार कर लें तो आपकी अपनी स्किन का बेहतर तरीके से ख्याल रख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं आप किस तरह से इन दोनों चीजों की मदद से फेस पैक त्यार कर सकते हैं.

Also Read: Skin Care: चेहरे पर लगाएं बेसन का पैक, टैनिंग को तुरंत हटाएं

Also Read: Skin Tips: गर्मी में चेहरे पर गुलाब जल, फायदे जान चौंक जाएंगे

Also Read: Skin Care : चमकदार त्वचा पाने के लिए बार-बार करवाती हैं ब्लीच, तो उठाने पड़ सकते हैं नुकसान

इस तरह तैयार करें फेस मास्क

अगर आप गर्मियों के इन दिनों में अपने स्किन को हाइड्रेटेड रखना चाहते हैं तो ऐसे में नीम, तुलसी और हनी की मदद से फेस पैक तैयार कर सकते हैं. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें हनी आपकी स्किन को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है. वहीं, नीम और तुलसी आपकी स्किन को क्लियर बनाते हैं. बता दें ये कुछ ऐसी चीजें हैं जो आपको हर घर में देखने को मिल जाएंगी जिस वजह से इस फेस पैक को तैयार करने में न आपको ज्यादा मेहनत लगेगी और न ही ज्यादा पैसे खर्च होंगे.

फेस पैक तैयार करने के लिए इन चीजों की होगी जरुरत

अगर आपको इस फेस पैक को तैयार करना है तो इसके लिए आपको 1 चम्मच नीम पाउडर, 1 चम्मच तुलसी पाउडर, 1 चम्मच हनी और जरुरत के हिसाब से गुलाबजल की जरुरत पडेगी. इस फेस पैक को तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको नीम, तुलसी और शहद को आपस में अच्छी तरह से मिक्स कर लेना होगा. इसके बाद उसे और अच्छा बनाने के लिए आपको उसमें जरुरत के अनुसार गुलाबजल मिलानी होगी. इसके बाद आपको अपना चेहरा धो लेना होगा और इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा लेना होगा. करीबन 15 से 20 मिनट बाद आप इसे गुनगुने पानी से धो लेना होगा.

Also Read: Skin Care Tips: स्किन को हमेशा यंग रखते हैं ये 2 फ्रूट्स

Next Article

Exit mobile version