Lauki Vadi Recipe: लौकी से बनाएं टेस्टी और क्रिस्पी स्नैक्स, बच्चें भी मांग मांगकर खाएंगे

Lauki Vadi Recipe: घर पर बनाएं टेस्टी और क्रिस्पी लौकी वड़ी, जिसे बच्चे और बड़े सब पसंद करेंगे. आसान विधि के साथ यह स्नैक्स शाम की चाय या पार्टी के लिए परफेक्ट है.

Lauki Vadi Recipe: लौकी को अक्सर सिर्फ सब्जी के रूप में ही बनाया जाता है, जिसे बच्चे और बड़े कई बार खाना पसंद भी नहीं करते. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसी लौकी से आप स्वादिष्ट और क्रिस्पी स्नैक्स भी तैयार कर सकते हैं? जी हां, घर पर बनाएं यह आसान और मजेदार लौकी वड़ी, जिसे हर उम्र के लोग पसंद करेंगे. यह स्नैक्स शाम की चाय, पार्टी या किसी खास मौके के लिए परफेक्ट है. बिना ज्यादा मेहनत के इसे तैयार किया जा सकता है और हर बाइट में मिलेगा कुरकुरापन और स्वाद का मजा. तो आइये जानते हैं लौकी वड़ी बनाने की आसान विधि.

लौकी वड़ी बनाने के लिए कौन-कौन सी सामग्री चाहिए?

लौकी (कद्दूकस की हुई) – 1 कप
बेसन – 1 कप
सूजी – 1/2 कप
प्याज (बारीक कटा हुआ) – 1/2 कप
हरा धनिया (कटा हुआ) – 1/2 कप
अदरक-लहसुन-हरी मिर्च पेस्ट – 1 बड़ा चम्मच
हल्दी पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच
नमक – स्वाद अनुसार

लौकी से वड़ी बनाने की आसान विधि क्या है?

1. सबसे पहले एक बर्तन में कद्दूकस की हुई लौकी में थोड़ा सा नमक डालें और इसे 10 मिनट तक रख दें ताकि इसका पानी निकल जाए.
2. अब लौकी का सारा पानी अच्छी तरह निचोड़ लें ताकि मिश्रण ज्यादा पतला न हो.
3. इसके बाद एक बड़े बाउल में लौकी, बेसन, सूजी, प्याज, हरा धनिया, अदरक लहसुन-हरी मिर्च पेस्ट और सभी मसाले डालें और अच्छे से मिला लें.
4. ध्यान रखें कि ज्यादा पानी न डालें, बैटर थोड़ा गाढ़ा होना चाहिए ताकि वड़ी अच्छे से बन सके.
5. अब तैयार मिश्रण से छोटी-छोटी टिक्की जैसी वड़ी बनाएं और तवे पर थोड़ा तेल डालकर धीमी आंच पर दोनों तरफ से सुनहरा और कुरकुरा होने तक सेंक लें.
6. लौकी की टेस्टी वड़ी तैयार है. इसे गरमा गरम चाय, चटनी या सॉस के साथ सर्व करें और एन्जॉय करें.

ये भी पढ़ें: Kaju Biscuit Recipe: बिना अंडे और ओवन के बनाएं क्रिस्पी, स्वादिष्ट, और बेकरी जैसा काजू बिस्कुट घर पर

ये भी पढ़ें: Radish Poori Recipe: मूली से बनाएं क्रिस्पी और मसालेदार पूरी, झटपट तैयार करें हेल्दी ब्रेकफास्ट या टी-टाइम स्नैक्स के लिए

ये भी पढ़ें: Aata Momos Recipe: अब मोमोज खाएं बिना गिल्ट के, जानें आटे से बने हेल्दी और स्वादिष्ट मोमोज की रेसिपी

ये भी पढ़ें: Paneer Korma Recipe: रिच, क्रीमी और शाही स्वाद से भरपूर – घर पर बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल पनीर कोरमा और सबका दिल जीत लें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shubhra Laxmi

Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >