Latest Karwa Chauth Blouse Design: करवाचौथ 2025 पर इन लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइनों से बढ़ाएं अपनी खूबसूरती

Latest Karwa Chauth Blouse Design: करवाचौथ 2025 पर पहनें ये लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन और बनाएं अपना लुक और भी खास. V नेक, डोरी वाले, पर्ल बीडेड और स्लीवलेस ब्लाउज के साथ अपनाएं फैशन का नया ट्रेंड.

By Pratishtha Pawar | October 17, 2025 7:19 PM

Latest Karwa Chauth Blouse Design: करवाचौथ का त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करती हैं. इसके लिए तैयार होने का मजा तभी आता है जब आपका लुक परफेक्ट हो. साड़ी और लहंगे के साथ सही ब्लाउज डिजाइन आपके स्टाइल को और भी आकर्षक बना सकता है. इस करवाचौथ, हम आपके लिए लाए हैं कुछ लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन आइडियाज जो आपको बेहद पसंद आएंगे.

1. V नेक ब्लाउज डिजाइन

Latest karwa chauth blouse design

V नेक ब्लाउज डिजाइन साड़ी और लहंगे दोनों के साथ स्टाइलिश लगता है. यह डिजाइन आपके गले और कंधों को खूबसूरती से हाइलाइट करता है. इस ब्लाउज के साथ भारी नेकपीस पहनकर आप अपने लुक को और भी ग्रेसफुल बना सकती हैं. जिनकी हाइट कम होती है उन महिलाओं के लिए ये ब्लाउस परफेक्ट है.

2. डोरी वाले ब्लाउज डिजाइन

Latest blouse design for karwa chauth 2025

डोरी वाले ब्लाउज का क्रेज हर साल बढ़ता ही जा रहा है और ये कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते. यह डिजाइन महिलाओं को ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक दोनों देता है. बैक-लेस डोरी और उस पर महीन और सजावट के साथ यह ब्लाउज हर साड़ी पर सूट करता है.

3. पर्ल बीडेड डोरी डिजाइन

Designer karwa chauth blouse design

पर्ल बीडेड डोरी ब्लाउज खासतौर पर त्योहारों और शादी जैसे अवसरों के लिए परफेक्ट है. हल्के मोती ब्लाउज पर लगाये जाते है, जो इसे अट्रैक्टिव और एलीगेंट बनाता है. करवाचौथ पर यह डिजाइन आपका स्टाइल अलग और खूबसूरत बनाएगा.

4. लेटेस्ट स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

Latest sleeveless blouse design

स्लीवलेस ब्लाउज का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. आप इसे भारी ज्वेलरी या मिनिमल एसेसरीज के साथ स्टाइल कर सकती हैं. Newly Married Women के लिए ये परफेक्ट है.

5. डिजाइनर ब्लाउज डिजाइन

Designer blouse design

डिजाइनर ब्लाउज हर करवाचौथ के लिए खास होते हैं. इसमें अलग-अलग कट्स, वर्क, और कढ़ाई शामिल होती है जो साड़ी या लहंगे को बेहद खास बनाती है. आप अपने कपड़े के रंग और थीम के अनुसार डिजाइनर ब्लाउज चुन सकती हैं.

करवाचौथ पर सही ब्लाउज का चयन आपके पूरे लुक को बदल सकता है. इस करवाचौथ, अपने लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए इन लेटेस्ट डिजाइनों में से कोई एक चुनें और त्योहार का आनंद लें.

Also Read: साड़ी के साथ पहनें ये Sleeveless Blouse Designs, हर लुक लगेगा क्लासी और ट्रेंडी

Also Read: Kiara Advani Style V-neck Blouse Designs: लगेंगी कियारा जैसी खूबसूरत, सबकी नजरें टिकेंगी सिर्फ आप पर