Jitiya Mehndi Design: जितिया व्रत के लिए आसान और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन

Jitiya Mehndi Design: जितिया व्रत के मौके पर लगाएं आसान, नए और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन.यहां देखें लेटेस्ट पैटर्न और यूनिक डिजाइन कलेक्शन.

By Shinki Singh | September 11, 2025 2:55 PM

Jitiya Mehndi Design: जीतिया व्रत का त्योहार महिलाओं के लिए खास महत्व रखता है और इस दिन सोलह श्रृंगार में मेहंदी का अपना अलग ही स्थान है.अगर आप भी सोच रही हैं कि जीतिया पर हाथों में कौन से डिजाइन बनवाएं तो आपके लिए हमारे पास हैं आसान और खूबसूरत जीतिया मेहंदी डिजाइन.

Jitiya mehndi design: जितिया व्रत के लिए आसान और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन 6

ये डिजाइन्स न केवल आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ाएंगे बल्कि आपके लुक को भी और खास बना देंगे.चाहे आप सिंपल पैटर्न चाहती हों या थोड़ा स्टाइलिश टच यहां आपको हर तरह के डिजाइन मिलेंगे जो व्रत के मौके पर परफेक्ट लगेंगे.

Jitiya mehndi design: जितिया व्रत के लिए आसान और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन 7

सिंपल अरबी मेहंदी डिजाइन (Simple Arabic Style): आसान और जल्दी बनने वाला पैटर्न.हाथ के किनारों और उंगलियों पर खूबसूरत फ्लोरल व बेलनुमा डिजाइन. व्रत के दिन सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक के लिए परफेक्ट.

Jitiya mehndi design: जितिया व्रत के लिए आसान और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन 8

फ्लोरल और बेल डिजाइन (Floral & Vine Designs): फूलों और पत्तियों वाले डिजाइन.हाथ की हथेली से कलाई तक फैला हुआ पैटर्न.परंपरा और सौंदर्य का सुंदर मेल.

Jitiya mehndi design: जितिया व्रत के लिए आसान और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन 9

फुल हैंड मेहंदी डिज़ाइन (Full Hand Mehndi Design) :हथेली से लेकर कलाई तक पूरी तरह भरे हुए देखने में बेहद ही सुंदर लगते हैं.

Jitiya mehndi design

Also Read : Jitiya Gold Locket Design: जितिया व्रत 2025 के लिए बनवाएं नये डिजाइन के जितिया लॉकेट

Also Read: Jitiya Vrat 2025: माताएं क्यों करती हैं जितिया व्रत? जानें महत्व, शुभ मुहूर्त, नहाय-खाय तिथि और पूजा विधि