Latest Bichiya Design: लेटेस्ट बिछिया डिजाइन जो बनेगी हर दुल्हन की पसंद
Latest Bichiya Design : तो अब देर किस बात की अपनी शादी के दिन के लिए बिछिया डिजाइन चुनिए और अपनी खूबसूरती को और निखारिए.
Latest Bichiya Design: शादी का दिन हर दुल्हन के लिए खास होता है और उसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए बिछिया एक अहम भूमिका निभाती है. चाहे वह पारंपरिक हो या आधुनिक बिछिया दुल्हन की शादी की चूड़ी के साथ एक अद्वितीय चमक देती है.
आजकल के ट्रेंड्स में बिछिया डिजाइन में कई नए और दिलचस्प बदलाव आए हैं जो हर दुल्हन के पहनावे को एक अलग ही लुक देते हैं.
कुंदन और पोलकी का क्लासिक जादू कभी पुराना नहीं होता. अगर आप एक पारंपरिक और रॉयल लुक चाहती हैं तो कुंदन या पोलकी से जड़ी बिछिया एक बेहतरीन विकल्प है.
आजकल गोल्ड मेटल की मिनिमलिस्टिक बिछिया का ट्रेंड बढ़ गया है. यह डिजाइन उन दुल्हनों के लिए है जो स्टाइलिश होते हुए भी हल्का और प्यारा लुक चाहती हैं.
ट्रांसपेरेंट कांच और क्रिस्टल से बनी बिछिया जो हल्के रंगों के साथ हो आजकल की फैशन पसंद दुल्हनों में काफी प्रचलित है. यह डिजाइन किसी भी शादी के आउटफिट को आकर्षक बना देती है.
नई फैशन के अनुसार डबल रिंग बिछिया बहुत पॉपुलर हो गई है. यह डिजाइन दो अंगूठियों को एक साथ जोड़कर बनती है जिससे यह और भी आकर्षक और शानदार दिखती है.
अगर आप अपनी शादी में कुछ हटकर और क्यूट लुक चाहती हैं तो फूलों से सजी बिछिया का चुनाव करें. यह डिज़ाइन खासतौर पर वेस्टर्न-स्टाइल वेडिंग्स में और डेस्टिनेशन वेडिंग्स में एकदम परफेक्ट लगती है.
Also Read : Baby Names: अपने बच्चे का नाम रखें बेहद खास,जानें यूनिक और ट्रेंडी नामों का मतलब
