Latest Bichiya Design: पिया की पैरों से नहीं हटेगी नजरिया जब आप पहनेंगी लेटेस्ट बिछिया डिजाइन

Latest Bichiya Design: ये खूबसूरत बिछिया डिजाइन इतनी आकर्षक हैं कि पिया की नजरें हटेंगी ही नहीं. जानिए कौन-कौन से डिजाइन ट्रेंड में हैं.

By Shinki Singh | June 12, 2025 2:29 PM

Latest Bichiya Design: बिछिया पहनने का ट्रेंड आज बदल गया है.अब ये ट्रेंड केवल शादी-शुदा महिलाओं तक ही सीमित नहीं है बल्कि स्टाइलिश और लेटेस्ट ट्रेंड्स फॉलो करने वाली हर महिला की पसंद बन गई हैं.

Latest bichiya design: पिया की पैरों से नहीं हटेगी नजरिया जब आप पहनेंगी लेटेस्ट बिछिया डिजाइन 8

अगर आप भी अपने पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगाना चाहती हैं और चाहती हैं कि पिया की नजरें आपके पैरों से हटे ही नहीं तो ये लेटेस्ट बिछिया डिजाइन निश्चित रूप से आपके लिए ही हैं.

Latest bichiya design

मिनिमलिस्ट और स्लीक डिजाइन: आजकल सादगी का चलन बढ़ गया है इसलिए पतली और स्लीक बिछिया की मांग काफी ज्यादा है.ये डिजाइन हल्के होते हैं और रोजाना पहनने के लिए परफेक्ट होते हैं. इनमें सिंगल बैंड या छोटे साधारण पैटर्न होते हैं.

Latest bichiya design

एडजस्टेबल बिछिया :ये डिजाइन पहनने में बेहद आरामदायक होते हैं और पैरों में ठीक से फिट हो जाते हैं जिससे उनके गिरने का डर नहीं रहता है.ये युवा पीढ़ी में काफी पसंद किए जा रहे हैं क्योंकि ये आराम और स्टाइल दोनों देते हैं.

Latest bichiya design: पिया की पैरों से नहीं हटेगी नजरिया जब आप पहनेंगी लेटेस्ट बिछिया डिजाइन 9

स्टोन-स्टडेड बिछिया : ये खास मौकों या त्योहारों के लिए बहुत अच्छे लगते हैं. इनमें छोटे चमकीले पत्थर या क्रिस्टल जड़े होते हैं जो बिछिया को एक ग्लैमरस लुक देते हैं.

    Latest bichiya design: पिया की पैरों से नहीं हटेगी नजरिया जब आप पहनेंगी लेटेस्ट बिछिया डिजाइन 10

    चेन-लिंक्ड बिछिया सेट : इस डिजाइन में कई बिछिया छोटी-छोटी चेन से जुड़ी होती हैं जिससे एक शाही और भव्य लुक आता है. इन्हें अक्सर शादियों और बड़े आयोजनों में पहना जाता है.

    Latest bichiya design: पिया की पैरों से नहीं हटेगी नजरिया जब आप पहनेंगी लेटेस्ट बिछिया डिजाइन 11

    ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर बिछिया : ऑक्सीडाइज्ड चांदी की बिछिया आजकल काफी ट्रेंडी हैं खासकर इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ.ये एक विंटेज और बोहेमियन लुक देती हैं.

    Latest bichiya design

    Also Read : Glass and Metal Mix Bangles: हर आउटफिट के लिए हैं परफेक्ट, कांच और मेटल की मिक्स चूड़ियां

    Also Read : Latest Chudi Design: पहनें लेटेस्ट डिजाइन की चूड़ियां,पिया जी का धड़केगा जिया

    Also Read : Artificial Jhumka Designs For Saree: आर्टिफिशियल झुमकों के साथ दें साड़ी-सूट में स्टाइल का तड़का

    Also Read : Haath Phool: हाथ फूल दुल्हन के श्रृंगार का नया ट्रेंड,जो कर रहा है सबको दीवाना

    Also Read : Latest Bichiya Design: लेटेस्ट बिछिया डिजाइन जो बनेगी हर दुल्हन की पसंद