Saree Design For Wedding Party: वेडिंग पार्टी में दिखें सबसे खूबसूरत, ट्राई करें ये साड़ी डिजाइन आइडियाज

Saree Design For Wedding Party: कई बार किसी की वेडिंग पार्टी में जाना होता है और समझ नहीं आता कि क्या पहना जाए? ऐसे में आप इन साड़ी आइडियाज को ट्राई को कर सकती हैं.

By Sweta Vaidya | October 29, 2025 3:31 PM

Saree Design For Wedding Party: शादी के फंक्शन में तैयार होने के लिए अधिकतर महिलाएं साड़ी को पहनना पसंद करती हैं. साड़ी वेडिंग पार्टी के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. खूबसूरत साड़ी से आप एक सुंदर लुक पा सकती हैं. आप सुंदर ब्लाउज और ज्वेलरी की मदद से अपने लुक को शानदार बना सकती हैं. इस आर्टिकल में आप कुछ साड़ी आइडियाज को देख सकती हैं जिसे पार्टी में पहनकर आप खूबसूरत लुक पा सकती हैं. तो आइए जानते हैं कुछ साड़ी डिजाइन आइडियाज जिन्हें आप वेडिंग पार्टी के लिए ट्राई कर सकती हैं. 

रफल साड़ी 

Ruffle saree ( ai image)

अगर आप वेडिंग पार्टी में कुछ अलग और स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो रफल साड़ी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है. आप इस साड़ी के साथ बालों को कर्ल करें और सुंदर ज्वेलरी को पहनें. 

नेट साड़ी

Net saree ( ai image)

वेडिंग पार्टी के लिए आप नेट साड़ी को भी ट्राई कर सकती हैं. वर्क वाली नेट साड़ी पहनकर आप एक खूबसूरत लुक पा सकती हैं. लुक को और भी अच्छा बनाने के लिए अपने बालों में गजरे को लगाएं.  

फ्लोरल प्रिंट साड़ी 

Floral print saree image ( ai image)

शादी या पार्टी के मौके पर अगर आप कुछ नया लुक को ट्राई करना चाहती हैं तो आप फ्लोरल प्रिंट साड़ी को पहन सकती हैं. हल्के फैब्रिक और रंग-बिरंगे फूलों के प्रिंट की साड़ी में आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी. इस साड़ी से आप सिंपल और एलिगेंट लुक पा सकती हैं. इस साड़ी के साथ बाल को खोलकर रख सकती हैं.

सिल्क साड़ी 

Silk saree ( ai image)

सिल्क साड़ी पहनकर आप एक आकर्षक लुक पा सकती हैं. सिल्क साड़ी को आप ट्रेडिशनल या मॉडर्न दोनों तरह से स्टाइल कर सकती हैं. इस साड़ी के साथ बालों में क्लासिक बन के साथ गजरा लगाएं या बालों को खुला रखें. 

हेवी एम्ब्रॉइडरी वर्क वाली साड़ी

Heavy work saree ( ai image)

शादी, रिसेप्शन या किसी खास पार्टी के लिए अगर आप ऐसा आउटफिट चाहती हैं जिसे पहनकर सबकी नजरें आप पर ठहर जाए तो हेवी एम्ब्रॉइडरी साड़ी को आप पहन सकती हैं. ज्वेलरी और मेकअप के सही कॉम्बिनेशन के साथ आप रॉयल लुक पा सकती हैं. बालों में बन स्टाइल को बना सकती हैं.

साड़ी के साथ आप कौन से गहने पहन सकती हैं?

साड़ी के साथ आप झुमके, मांगटीका और नेकलेस पहन सकती हैं.

सिंपल साड़ी को कैसे स्टाइल करें?

सिंपल साड़ी को स्टाइल करने के लिए आप कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज को पहन सकती हैं.

ब्लाउज डिजाइन का चुनाव साड़ी के साथ कैसे करें?

अगर साड़ी हेवी है तो सिंपल ब्लाउज रखें. अगर साड़ी हल्की है तो हेवी या डिजाइनर ब्लाउज को पहन सकती हैं.

यह भी पढ़ें- Oxidised Jewellery Care Tips: लंबे समय तक नई जैसी दिखे आपकी ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी, इन टिप्स का करें इस्तेमाल

यह भी पढ़ें- Bangle Design: सिंपल, स्टाइलिश और हैवी बैंगल डिजाइन आइडियाज