Lala Lajpat Rai Quotes: लाला लाजपत राय जयंती पर पढ़ें उनके अनमोल विचार, बदल सकता है आपका जीवन

Lala Lajpat Rai Jayanti 2023, Lala Lajpat Rai Quotes: आज लाला लाजपत राय की जयंती है. 'लाल बाल पाल' की तिकड़ी में से एक ने उनकी राष्ट्रवाद और उत्साही देशभक्ति की विचारधारा के कारण उन्हें 'पंजाब केसरी' और 'पंजाब का शेर' की उपाधि दी थी. यहां देखें उनके अनमोल विचार

By Shaurya Punj | January 28, 2023 8:33 AM

Lala Lajpat Rai Jayanti 2023, Quotes and Anmol Vichar: लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी 1865 को हुआ था. एक क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी और तीन ‘लाल बाल पाल’ की तिकड़ी में से एक ने उनकी राष्ट्रवाद और उत्साही देशभक्ति की विचारधारा के कारण उन्हें ‘पंजाब केसरी’ और ‘पंजाब का शेर’ की उपाधि दी थी. यहां देखें उनके अनमोल विचार, जिससे बदल सकता है आपका जीवन

Lala Lajpat Rai Quotes and Anmol Vichar: नैतिकता की आवश्यकता है

नैतिकता की आवश्यकता है कि हमें किसी भी बाहरी विचारों की परवाह किए बिना, दलित वर्गों को न्याय और मानवता की भावना से ऊपर उठाने का काम करना चाहिए.

लाला लाजपत राय

Lala Lajpat Rai Quotes and Anmol Vichar: मैं एक हिंदू हूं, पंजाब में हिंदू

मैं एक हिंदू हूं, पंजाब में हिंदू अल्पसंख्यक हैं और जहां तक मेरा संबंध है, मुझे किसी भी अच्छे मुसलमान या सिख सदस्य द्वारा प्रतिनिधित्व किए जाने के लिए काफी संतुष्ट होना चाहिए.

लाला लाजपत राय

Lala Lajpat Rai Quotes and Anmol Vichar: यदि मेरे पास भारतीय पत्रिकाओं

यदि मेरे पास भारतीय पत्रिकाओं को प्रभावित करने की शक्ति होती, तो मेरे पास पहले पृष्ठ पर निम्नलिखित शीर्षक मोटे अक्षरों में छपते: शिशुओं के लिए दूध, वयस्कों के लिए भोजन और सभी के लिए शिक्षा.

लाला लाजपत राय

Lala Lajpat Rai Quotes and Anmol Vichar: हमारे लिए सही बात यह है

हमारे लिए सही बात यह है कि हम एक लोकतांत्रिक राज के लिए प्रयास करें, जिसमें हिंदू, मुस्लिम और अन्य समुदाय भारतीय के रूप में भाग ले सकें न कि किसी विशेष धर्म के अनुयायी के रूप में.

लाला लाजपत राय

Lala Lajpat Rai Quotes and Anmol Vichar: अंत में जीने की स्वतंत्रता है

अंत में जीने की स्वतंत्रता है, हमारी अपनी अवधारणा के अनुसार जीवन क्या होना चाहिए, अपने स्वयं के व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अपने आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए और उद्देश्य की एकता को सुरक्षित करने के लिए जो हमें दुनिया के अन्य राष्ट्रों से अलग करेगा.

लाला लाजपत राय

Lala Lajpat Rai Quotes and Anmol Vichar: पराजय और असफलता

पराजय और असफलता कभी कभी विजय की ओर बढने के लिए जरुरी कदम होते है.

लाला लाजपत राय

Lala Lajpat Rai Quotes and Anmol Vichar: अगर सार्वजनिक जीवन

अगर सार्वजनिक जीवन में अनुशासन का होना बहुत जरुरी है वरना प्रगति के रास्ते में बाधा आ जाएगी.

लाला लाजपत राय

Lala Lajpat Rai Quotes and Anmol Vichar: देशभक्ति का निर्माण हमेशा

देशभक्ति का निर्माण हमेशा न्याय और सत्य की दृढ़ चट्टान पर ही किया जा सकता है.

लाला लाजपत राय

Lala Lajpat Rai Quotes and Anmol Vichar: मनुष्य हमेशा प्रगति की मार्ग

मनुष्य हमेशा प्रगति की मार्ग में अपने गुणों से आगे बढ़ता है किसी दुसरे के भरोसे रहकर आगे नही बढ़ा जा सकता है.

लाला लाजपत राय

Lala Lajpat Rai Quotes and Anmol Vichar: नेता वही होता है जिसका

नेता वही होता है जिसका नेतृत्व संतोषप्रद और प्रभावशाली हो जो अपनों के लिए सदैव आगे रहता है और ऐसे लोग हमेसा निर्भीक और साहसी होते है.

लाला लाजपत राय

Next Article

Exit mobile version