Korean Glass Glow: एलोवेरा से पाएं कोरियन जैसी चमक और पार्लर जैसा ग्लो
Korean Glass Glow: एलोवेरा से अपनाएं 3 आसान स्टेप्स और पाएं घर बैठे कोरियन जैसी चमक और पार्लर जैसा ग्लो.
Korean Glass Glow: हर किसी की चाहत होती है कि उसका चेहरा बिना किसी दाग-धब्बे के शीशे की तरह चमकता रहे. आजकल इसी तरह की फ्लॉलेस स्किन को कोरियन ग्लास स्किन कहा जाता है जो ब्यूटी वर्ल्ड में एक बड़ा ट्रेंड बन चुका है.अगर आप भी इस ट्रेंड को फॉलो करना चाहती हैं तो महंगे पार्लर ट्रीटमेंट्स और प्रोडक्ट्स पर पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं. आप सिर्फ एलोवेरा का इस्तेमाल करके अपने चेहरे पर पार्लर जैसा इंस्टेंट ग्लो पा सकती हैं. यह न सिर्फ आपकी स्किन को पोषण देगा बल्कि टैनिंग हटाकर चेहरे को प्राकृतिक रूप से चमकदार भी बनाएगा.
ग्लास स्किन का सीक्रेट
स्टेप 1: क्लीनिंग
सबसे पहले अपने चेहरे को साफ करें. एक चम्मच एलोवेरा जेल में कुछ बूंदें गुलाब जल की मिलाकर रुई की मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरे की गंदगी और धूल हट जाएगी और त्वचा अगले स्टेप के लिए तैयार हो जाएगी.
स्टेप 2: स्क्रबिंग
चेहरे से टैनिंग और डेड स्किन हटाने के लिए एक स्क्रब तैयार करें. एक चम्मच एलोवेरा जेल में आधा चम्मच चावल का आटा या बहुत बारीक पिसी हुई चीनी मिलाएं. इस मिश्रण से 2 से 3 मिनट तक हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें. यह आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करेगा और टैनिंग हटाएगा.
स्टेप 3: मसाज और ग्लो
चेहरे को स्क्रब करने के बाद गुनगुने पानी से धो लें. अब आखिर में एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल लें और इससे 5-7 मिनट तक अपने चेहरे पर अच्छी तरह से मसाज करें. एलोवेरा जेल को त्वचा में पूरी तरह से समा जाने दें. यह आपकी स्किन को हाइड्रेट करेगा और उसे शीशे जैसी चमक देगा.इस आसान रूटीन को हफ्ते में दो बार अपनाने से आपको कुछ ही समय में अपने चेहरे पर पार्लर जैसा इंस्टेंट ग्लो दिखाई देने लगेगा.
Also Read : Home Remedy For Glowing Skin: मिनटों में स्किन होगी ग्लोइंग,आपकी ही रसोई में छिपा है जादुई लेप
Also Read : Glowing Skin Tips: मॉर्निंग स्किन केयर हैक्स जो देंगे आपको पूरे दिन फ्रेश और ग्लोइंग लुक
