Korean Banana Coffee Recipe: अब तक की सबसे मजेदार कॉफी,स्वाद ऐसा कि भूल नहीं पाएंगे आप
Korean Banana Coffee Recipe : घर पर बनाएं क्रिमी और टेस्टी बनाना कॉफी. मिनटों में तैयार करें यह मजेदार और कैफे स्टाइल ड्रिंक, बच्चों और बड़ों दोनों के लिए परफेक्ट.
Korean Banana Coffee Recipe: हर दिन अगर आप भी एक ही तरह की कॉफी पीकर बोर हो चुके हैं और कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो यह रेसिपी आपके लिए ही है.आजकल सोशल मीडिया पर कोरियन बनाना काॅफी का फ्यूजन खूब ट्रेंड में है. यह कोई आम कॉफी नहीं है बल्कि केला और कॉफी का एक ऐसा अनोखा मेल है जो स्वाद में बिल्कुल अलग और लाजवाब है.इस कॉफी का स्वाद इतना मजेदार है कि आप इसे पीने के बाद भूल नहीं पाएंगे. सबसे अच्छी बात यह है कि इसे बनाने में न तो ज्यादा समय लगता है और न ही बहुत ज्यादा सामग्री की जरूरत होती है. तो चलिए जानते हैं इस सबसे मजेदार कॉफी को बनाने की पूरी विधि.
सामग्री
- पका हुआ केला – 1
- इंस्टेंट कॉफ़ी पाउडर – 2 चम्मच
- गरम पानी – 2 चम्मच
- ठंडा दूध – 1 कप
- चीनी या शहद – 1 चम्मच (स्वादानुसार)
- बर्फ के टुकड़े – 4-5
- दालचीनी पाउडर – चुटकी भर (सजाने के लिए)
बनाने की विधि
- सबसे पहले एक छोटे कप में इंस्टेंट कॉफी पाउडर और गरम पानी डालें. इसे तब तक अच्छी तरह मिलाएं जब तक कॉफी पूरी तरह घुल न जाए और एक गाढ़ा पेस्ट न बन जाए.
- अब एक ब्लेंडर जार में पका हुआ केला, ठंडा दूध, चीनी (अगर इस्तेमाल कर रहे हैं) और बर्फ के टुकड़े डालें.
- इसे तब तक ब्लेंड करें जब तक यह मिश्रण पूरी तरह से स्मूद और झागदार न हो जाए.
- अब एक सर्विंग ग्लास लें.इसमें केले और दूध का मिश्रण डालें.
- सबसे ऊपर धीरे-धीरे कॉफी का पेस्ट डालें. आप इसे चम्मच से हिलाकर मार्बल इफेक्ट भी दे सकते हैं या इसे ऊपर ही रहने दे सकते हैं.
- आप चाहें तो ऊपर से थोड़ी दालचीनी पाउडर छिड़ककर गार्निश कर सकते हैं.
Also Read : Vishwakarma Puja Bhog: भगवान विश्वकर्मा को अर्पित करें ये खास प्रसाद और पाएं आशीर्वाद
Also Read : Coconut Kheer Recipe: इस तरह बनाएं नारियल की खीर जो स्वाद में हो लाजवाब
