Kitchen Tips: मिक्सर जार से दाग को करें दूर, इन आसान तरीकों से चमकाएं

Kitchen Tips: अगर आप भी मिक्सर के जिद्दी दाग और चिकनाई से परेशान हैं तो आप इस आर्टिकल की मदद ले सकते हैं. तो आइए जानते हैं इन दागों को हटाने के असरदार तरीके.

By Sweta Vaidya | August 10, 2025 12:44 PM

Kitchen Tips: किचन में कुछ चीजों का होना काम को काफी आसान बना देता है. ऐसी ही एक चीज है मिक्सर- ग्राइंडर. इसका इस्तेमाल रोजाना ही होता है. इसकी मदद से आप आसानी से मसाले को पीसकर तैयार कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने से चीजें आसानी से हो जाती हैं. लेकिन, इनका यूज करने के साथ इसमें दाग लग जाते हैं जो आसानी से नहीं हटते हैं. इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कैसे आप आसान तरीकों का इस्तेमाल कर आप मिक्सर जार को साफ कर सकते हैं. 

बेकिंग पाउडर का करें इस्तेमाल 

आप मिक्सर जार के जिद्दी दाग को हटाना चाहते हैं तो आप बेकिंग पाउडर का इस्तेमाल करें. ये आसान और असरदार तरीका है दाग को हटाने का. आप पानी के साथ बेकिंग पाउडर का घोल तैयार करें. इस घोल को आप जार के अंदर बाहर सभी जगहों पर लगा दें. अब आप इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें. थोड़ी देर के बाद आप इसे धोकर साफ कर लें. 

यह भी पढ़ें: Kitchen Towel Cleaning: साफ करने वाला कपड़ा हो गया है गंदा? इन तरीकों से करें किचन टॉवल को क्लीन

विनेगर से मिलेगा फायदा 

मिक्सर का इस्तेमाल करते हुए अक्सर ये गंदा हो जाता है और कई बार इसमें से गंध भी आने लग जाती है. इसके लिए आप विनेगर और पानी का घोल तैयार करें. इसे जार में डालें और मिक्स करें. इस घोल को आप कुछ देर के लिए रहने दें. इसके बाद आप इसे हटा दें. इससे मिक्सर साफ हो जाएगा और इसका गंध दूर हो जाएगा.

नींबू का यूज करें 

अगर आप भी जिद्दी दाग से परेशान हैं तो आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप नींबू के छिलके को मिक्सर के ऊपर जहां जिद्दी दाग हैं वहां पर कुछ देर के लिए रगड़ें. अब आप इसे कुछ टाइम के लिए रहने दें. अब आप इसे साफ करें. इससे आप आसानी से साफ कर पाएंगे. 

यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: तांबे की बोतल को बनाएं चमकदार, इन आसान नुस्खों से हटाएं जिद्दी दाग

यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: पुराने प्लास्टिक कंटेनर को बनाएं चमकदार, अपनाएं ये क्लीनिंग टिप्स