Kids Tiffin Recipe Ideas: बच्चों के टिफिन को बनाएं मजेदार, इन टेस्टी रेसिपी आइडियाज को करें ट्राई

Kids Tiffin Recipe Ideas: अगर आप हर दिन बच्चों के टिफिन के लिए नई डिश बनाने के बारे में सोचकर थक जाते हैं तो आप इन रेसिपी आइडियाज को ट्राई कर सकते हैं.

By Sweta Vaidya | November 6, 2025 11:25 AM

Kids Tiffin Recipe Ideas: सुबह के समय सबसे बड़ी चिंता यह होती है कि बच्चों के टिफिन में आज क्या बनाया जाए जो उन्हें पसंद आए. अक्सर बच्चे रोज-रोज एक जैसा खाना देखकर टिफिन वापस ले आते हैं. ऐसे में आप अलग रेसिपी को बनाकर टिफिन में दे सकते हैं जो बच्चों को पसंद आए. अगर आप भी बच्चों के टिफिन में देने के लिए टेस्टी रेसिपी ढूंढ रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके काम की है. आइए जानते हैं कुछ टिफिन रेसिपी आइडियाज. 

सूजी अप्पे को कैसे तैयार करें?

Suji appe ( ai image)

बच्चों के टिफिन में आप सूजी अप्पे बनाकर दे सकते हैं. सूजी, दही और थोड़ा पानी मिलाकर घोल तैयार करें. इसमें आप शिमला मिर्च, गाजर, प्याज, टमाटर और धनिया पत्ती को बारीक काटकर डालें. इसमें आप नमक, लाल मिर्च पाउडर और बेकिंग सोडा डालकर मिला लें. इसे आप 15 मिनट के लिए ढक दें. अप्पे पैन को गर्म करें और इसमें तेल को डालें. सूजी के मिश्रण को डालें और ढककर पका लें. 

चीज पराठा को कैसे बनाएं?

Cheese paratha ( ai image)

चीज पराठा को आप आसानी से बना सकते हैं और ये बच्चों को पसंद आएगा. सबसे पहले आटा को गूंथ लें. अब एक बर्तन में कद्दूकस किया हुआ चीज, प्याज, नमक और लाल मिर्च पाउडर को मिला लें. अब आटे से लोई बनाएं और इसे बेल लें. इसमें चीज के मिश्रण को डालें और किनारों को जोड़कर इसे बंद कर दें. इसे आप हल्के हाथों से बेल लें. तवे पर घी या तेल डालकर दोनों तरफ से पराठा को पका लें.

वेज कटलेट को कैसे तैयार करें?

Veg cutlet image ( ai image)

वेज कटलेट भी आप बच्चों को दे सकते हैं. आप उबले आलू को मैश कर लें. इसमें आप गाजर, शिमला मिर्च, मटर, बीटरूट, बीन्स, प्याज और अदरक को बारीक काट कर डालें. इसमें आप ब्रेड क्रम्ब्स को डालें और सभी चीजों को अच्छे से मिला लें. अब आप मिश्रण से थोड़ा हिस्सा लें और इसे हथेली के बीच में रखकर चिपटा कर लें. तवे पर तेल डालकर इसे सेंक लें. 

कॉर्न चीला को कैसे बनाएं?

Mini corn chilla ( ai image)

आप बच्चों के टिफिन में कॉर्न चीला भी दे सकते हैं. आप स्वीट कॉर्न को उबाल लें और एक बर्तन में निकाल लें. अब इसमें बेसन, प्याज, हरी मिर्च और धनिया पत्ती को काटकर मिला लें. इसमें आप नमक को मिला लें. थोड़ा पानी डालकर घोल तैयार करें. अब आप तवा गर्म करें और थोड़ा तेल डालकर घोल को फैला लें और छोटे साइज का चीला बनाएं. चीला को दोनों तरफ से पका लें. 

यह भी पढ़ें- Bread Recipe Ideas: सिंपल ब्रेड से तैयार करें ये लाजवाब डिशेज, ट्राई करें टेस्टी रेसिपी आइडियाज

यह भी पढ़ें- Veg Malai Sandwich Recipe: शाम के स्नैक्स में बनाएं क्रिमी और टेस्टी वेज मलाई सैंडविच