Kids Birthday Decoration Ideas: खूबसूरत सजावट से बच्चे का जन्मदिन बनाएं स्पेशल, ट्राई करें ये डेकोरेशन आइडियाज
Kids Birthday Decoration Ideas: आप भी बच्चे के जन्मदिन की पार्टी घर पर सेलिब्रेट कर रहे हैं और पार्टी के लिए आसान और खूबसूरत डेकोरेशन आइडियाज ढूंढ रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके काम की है. आइए जानते हैं कुछ डेकोरेशन आइडियाज.
Kids Birthday Decoration Ideas: हर पैरेंट्स की चाहत होती है कि बच्चे के जन्मदिन के मौके पर कुछ ऐसा किया जाए जिससे बच्चे के लिए ये दिन खास बन जाए. कई पैरेंट्स इस दिन घर पर बर्थडे पार्टी रखते हैं और बच्चे के दोस्तों और रिश्तेदारों को बुलाते हैं. सबके साथ मिलकर बर्थडे सेलिब्रेट करना मजेदार अनुभव होता है. पार्टी में बच्चों का साथ में खेलना, हंसी-मजाक करना और केक कटिंग करना हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ले आता है. खूबसूरत सजावट करके आप इस दिन को और भी स्पेशल बना सकते हैं. आइए जानते हैं इस आर्टिकल से कुछ डेकोरेशन आइडियाज.
बैलून और फोटो इस्तेमाल कैसे करें?
आप बैलून से रूम की सजावट कर सकते हैं. ये तरीका आसान भी है और बैलून से सजा हुआ रूम देखने में आकर्षक लगता है. आप अलग-अलग रंगों के बैलून का इस्तेमाल कर सकते हैं. बच्चों को कार्टन देखना काफी पसंद होता है. अगर आपके बच्चे को भी कोई कार्टून कैरेक्टर पसंद है तो आप उस कार्टून कैरेक्टर की तस्वीर दीवार पर लगा सकते हैं. आप बच्चे की भी फोटो दीवार पर लगा सकते हैं.
केक टेबल को कैसे डेकोरेट करें?
बर्थडे में केक कटिंग सबसे खास और जरूरी पल होता है. इसलिए आप केक टेबल को अच्छे से डेकोरेट करें. आप टेबल को सजाने के लिए खूबसूरत टेबल क्लॉथ का इस्तेमाल करें. आप बीच में केक को रखें. केक के पास में आप चॉकलेट के बॉक्स को रख सकते हैं. फूलों और कैंडल्स से आप टेबल को सजाएं.
लाइट से कैसे सजाएं?
बर्थडे पार्टी की सजावट के लिए आप लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप दीवारों पर फेयरी लाइट्स लगा सकते हैं. लाइट्स से सजा हुआ रूम देखने में काफी खूबसूरत लगता है और पार्टी का माहौल भी खास बन जाता है. आप रूम में रखे टेबल के ऊपर भी छोटे लाइट को रख सकते हैं.
रिबन से डेकोरेशन कैसे करें?
आप रिबन से रूम को सजा सकते हैं. आप दीवार, कमरे की खिड़की और टेबल में रिबन लगा सकते हैं. ये रूम को एक खूबसूरत लुक देता है. आप रिबन के साथ बैलून का इस्तेमाल करके रूम को पार्टी के लिए सजा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Kids Room Decoration Ideas: बच्चे के कमरे को बनाएं सबसे खास, रूम को डेकोरेट के लिए ट्राई करें ये आइडियाज
यह भी पढ़ें- Birthday Gift Ideas For Kids: बच्चे के जन्मदिन पर दें ये दिल खुश कर देने वाले तोहफे, जानिए गिफ्ट आइडियाज
