Khajoor Gud ka Rasgulla: सर्दियों में घर पर बनाएं सुपर टेस्टी, हेल्दी और रसदार खजूर-गुड़ के रसगुल्ले
Khajoor Gud ka Rasgulla: सर्दियों में बनाएं हेल्दी और टेस्टी खजूर-गुड़ का रसगुल्ला. नेचुरल स्वीटनर के साथ नरम, रसदार और एनर्जेटिक डेजर्ट की आसान होम रेसिपी जानें.
Khajoor Gud ka Rasgulla: ठंड के दिनों में अगर आप कुछ ऐसा हेल्दी और टेस्टी डेजर्ट ढूंढ रहे हैं जो स्वाद के साथ सेहत भी दे, तो खजूर-गुड़ का रसगुल्ला जरूर ट्राई करें. इसके पोषक तत्व एनर्जी देने के साथ ही शरीर को गर्माहट भी देते है. सबसे खास बात, खजूर एक नेचुरल स्वीटनर है, इसलिए डायबिटिक लोग भी इसे सीमित मात्रा में एक बेहतर ऑप्शन के रूप में ले सकते हैं. नरम, रसदार और बेहद स्वादिष्ट यह रसगुल्ला इतना हेल्दी और आसान है की आप इसे बार बार खाना चाहेंगे. तो आइये जानते हैं इसकी आसान रेसिपी.
Khajoor Gud ka Rasgulla: विंटर में खाने के लिए टेस्टी और हेल्दी मिठाई
खजूर-गुड़ के रसगुल्ले बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत होती है?
टोंड दूध – 500 ml
सिरका या नींबू का रस – 1 बड़ा चम्मच
खजूर का गुड़ – 1 कप
पानी – 2 1/2 कप
विंटर स्पेशल खजूर-गुड़ के रसगुल्ले कैसे बनाएं?
1. सबसे पहले एक भारी बर्तन में दूध उबल लें. जब दूध उबाल जाए तो गैस बंद करके उसमें सिरका डालकर अच्छी तरह मिलाएं. फिर 2 मिनट के लिए ढक दें ताकि दूध फट जाए.
2. अब फटा हुआ दूध गीले कपड़े वाली छलनी में डालें और कपड़ा दबाकर सारा पानी निकाल लें. फिर कपड़े को मोड़कर ऊपर भारी चीज रख दें ताकि एक घंटे में नरम छेना तैयार हो जाए.
3. इसके बाद एक बर्तन में गुड़ और पानी डालें और उसे गैस पर रखकर गरम होने दें.
4. जब तक चाशनी गरम हो रही हो, तब तक छेने को एक थाली में रखें और उसे हाथ से अच्छी तरह मसलें ताकि वह एकदम चिकना हो जाए.
5. छेना चिकना होने पर उससे बराबर आकार की गोलियां बना लें और अगर गोलियों में दरार दिखे तो छेने को थोड़ा और मसलें. चाशनी उबलने पर उसे छानकर फिर मीडियम आंच पर रखें.
6. अब सभी गोलियां चाशनी में डालें और उन्हें 15–20 मिनट तक पकाएं. फिर गैस बंद करके तैयार मिठाई को एक बाउल में निकालें और परोसें.
ये भी पढ़ें: Basque Cheesecake Recipe: घर पर बनाएं कैफे स्टाइल सुपर टेस्टी स्मोकी और क्रीमी चीजकेक
ये भी पढ़ें: Ginger Candy Recipe: ठंड में बनाएं ये हेल्दी अदरक कैंडी, जो बढ़ाएगी इम्युनिटी और रखेगी सर्दी दूर
ये भी पढ़ें: Paneer Frankie Recipe: बच्चों के लिए बनाएं स्ट्रीट स्टाइल पनीर फ्रैंकी, हर बाइट में मिलेगा मसालेदार और टेस्टी स्वाद
ये भी पढ़ें: Childrens Day Special Recipe: बचे हुए डोसा बैटर से बनाएं बच्चों के लिए यम्मी और हेल्दी उत्तपम पिज्जा, बच्चे हो जाएंगे खुश
