Karwa Chauth Mehndi design: करवा चौथ पर इन मेहंदी डिजाइन से सजाइए अपने हाथ, जी भरकर पति लुटाएंगे प्यार
Karwa Chauth Mehndi design: करवा चौथ महिलाएं दिन भर निर्जला व्रत करती हैं और रात में चाँद को देखकर अपना व्रत खोलती हैं. ऐसे में महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी लगाना शुभ मानती हैं. ऐसे में अगर आप भी परेशान हैं कि कौन सी डिजाइन आपके हाथों पर अच्छी लगेगी. तो मेहंदी डिजाइन यहां देखें
Karwa Chauth Mehndi design: करवा चौथ पर महिलाएं खुद को नई दुल्हन की तरह सजाती हैं. पति की लंबी उम्र के लिए किया जाने वाला ये व्रत काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इसमें महिलाएं दिन भर निर्जला व्रत करती हैं और रात में चाँद को देखकर अपना व्रत खोलती हैं. ऐसे में महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी लगाना शुभ मानती हैं. ऐसे में अगर आप भी परेशान हैं कि कौन सी डिजाइन आपके हाथों पर अच्छी लगेगी. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कौन सी डिजाइन आपके हाथों में ज्यादा खूबसूरत लगेगा.
कौन सी डिजाइन से लगेंगे हाथ भरे हुए?
हाथ भरे हुए लगे इसके लिए आपको पूरे हाथों में बारीक डिजाइन के साथ भरने की कोशिश करनी चाहिए. इस मेहंदी से हाथ भी भरे हुए लगेंगे और खूबसूरत भी.
क्या मेहंदी के डिजाइन में मोर बन सकता है?
मेहंदी में अगर आप मोर बनाते हैं तो ये काफी ज्यादा खूबसूरत लगेगा. ये करवा चौथ के त्यौहार में धार्मिक भी लगेगा.
मेहंदी के डिजाइन में और क्या-क्या बनवाया जा सकता है?
करवा चौथ में अगर मेहंदी लगवाने जा रहे हैं तो करवा चौथ की थीम की मेहंदी जरूर लगवाएं, इसमें एक तरफ महिला रहेगी दूसरी तरफ पुरुष हाथ में थाली पकड़े हुए. ये त्यौहार की अहमियत को भी दिखा रहा है और खूबउसरती भी बढ़ा रहा है.
मांडला डिजाइन की मेहंदी कैसी लग सकती है हाथों में?
मांडला डिजाइन बनाने में काफी आसान होती और जब ये हाथों में लगती है तो हाथों की खूबउसरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है.
छोटे हाथों में कौन सी मेहंदी डिजाइन से लगेगी खूबसूरत ?
अगर आपके हाथ छोटे हैं तो फूलों वाले डिजाइन से हाथों को पूरा भर सकते हैं. ये काफी खूबसूरत लगेंगे. इसे लगाने के बाद आपके हाथ भी बड़े लगेंगे.
