Karwa Chauth Gift For Wife Under 500: करवा चौथ पर पत्नी को दें 500 रुपए में ये खास गिफ्ट और पाएं उनका सबसे प्यारा और यादगार रिएक्शन

Karwa Chauth Gift For Wife Under 500: करवा चौथ पर पत्नी को दें खास और प्यार भरा गिफ्ट, जो छोटे बजट में भी उनके चेहरे पर मुस्कान ला दे. जानिए आसान और शानदार आइडियाज जो इस दिन को यादगार बना देंगे.

By Shubhra Laxmi | October 9, 2025 10:14 AM

Karwa Chauth Gift For Wife Under 500: करवा चौथ का दिन हर शादीशुदा जोड़े के लिए बहुत खास होता है. इस दिन पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और पूरे दिन सज-धज कर उनका इंतजार करती हैं. ऐसे में पति भी अपनी पत्नी को खुश करने के लिए कोई प्यारा गिफ्ट देना चाहते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपनी पत्नी को एक प्यारा सा गिफ्ट देना चाहते हैं लेकिन आपका बजट 500 रुपये तक है, तो भी आप अपनी पत्नी को बहुत खास महसूस करा सकते हैं. यहां जानिए पत्नी को देने के लिए कुछ करवा चौथ स्पेशल गिफ्ट आइडियाज जो आपके बजट में हैं और आपकी पत्नी के चेहरे पर मुस्कान लाएंगे.

पर्सनलाइज्ड मग या कुशन

Mug or cushion gift for karwa chauth

आप अपनी पत्नी की फोटो, अपनी शादी की डेट की कैलेंडर या कोई प्यारा सा कोट प्रिंट करवाकर मग या कुशन गिफ्ट कर सकते हैं. यह गिफ्ट देखकर उनकी आंखों में खुशी और प्यार दोनों झलकेंगे. ऐसा तोहफा उन्हें हमेशा आपकी याद दिलाएगा और बहुत खास महसूस कराएगा.

खूबसूरत ज्वेलरी सेट

आप 500 रुपये के अंदर सुंदर इयररिंग्स, ब्रेसलेट या नेकलेस सेट खरीद सकते हैं. यह ज्वेलरी आपकी पत्नी की खूबसूरती को और भी निखार देगी. हर महिला को ज्वेलरी पहनना पसंद होता है, इसलिए यह गिफ्ट उन्हें जरूर खुश करेगा.

परफ्यूम या बॉडी मिस्ट

Perfume gift for karwa chauth

आप अपनी पत्नी को उनका पसंदीदा परफ्यूम या बॉडी मिस्ट गिफ्ट कर सकते हैं. अच्छी खुशबू हर दिन को फ्रेश और रोमांटिक बना देती है. यह स्टाइलिश गिफ्ट आपकी पत्नी को जरूर पसंद आएगा.

हैंडमेड कार्ड या लव नोट्स

अगर आप कुछ दिल से देना चाहते हैं, तो अपने हाथों से एक प्यारा कार्ड बनाएं या कुछ लव नोट्स लिखें. हर नोट में अपने प्यार और भावनाओं को शब्दों में कहें. यह तोहफा दिखाएगा कि आप उन्हें दिल से कितना चाहते हैं.

चॉकलेट गिफ्ट बॉक्स

आप अपनी पत्नी के लिए उनका पसंदीदा चॉकलेट बॉक्स खरीद सकते हैं. मीठा तोहफा हर रिश्ते में मिठास बढ़ा देता है. यह गिफ्ट देखकर आपकी पत्नी का चेहरा खुशी से खिल उठेगा.

हैंडबैग या पर्स

Handbag or purse gift for karwa chauth

आप अपनी पत्नी के लिए एक सुंदर हैंडबैग या पर्स गिफ्ट कर सकते हैं. यह एक यूजफुल और स्टाइलिश गिफ्ट है. महिलाओं को ऐसा गिफ्ट बहुत पसंद आता है. इससे आपकी पत्नी के चेहरे पर मुस्कान खिल उठेगी.

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth Bichhiya Design: इस करवा चौथ पहनें ये लेटेस्ट बिछिया, पारंपरिक लुक में दिखें बेहद खूबसूरत

ये भी पढ़ें: Makeup Foundation Shades: अपनी स्किन टोन के लिए सही फाउंडेशन चुनने का आसान तरीका, अब कभी न करें मेकअप में गलती

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth Latest Lehenga: इस करवा चौथ पर सबकी नजरें रहेंगी बस आप पर, जब पहनेंगी ये स्टाइलिश और ट्रेंडिंग लहंगा डिजाइन