Janmashtami Special Rangoli: इन जन्माष्टमी बनाए ये शानदार रंगोली के डिजाइन, देखने वाले भी करेंगे तारीफ 

Janmashtami Special Rangoli: इसके लिए आप रंगों के साथ-साथ फूलों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. चाहे आप फूलों की रंगोली बनाएं या फिर सिंपल फ्लोरल डिज़ाइन, ये सभी आपके त्योहार को खास और यादगार बना देंगे.

By Prerna | August 16, 2025 4:08 PM

Janmashtami Special Rangoli: जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर घर के द्वार को सजाने के लिए आप भगवान श्रीकृष्ण की सुंदर रंगोली बना सकते हैं. इसके लिए आप रंगों के साथ-साथ फूलों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. चाहे आप फूलों की रंगोली बनाएं या फिर सिंपल फ्लोरल डिज़ाइन, ये सभी आपके त्योहार को खास और यादगार बना देंगे. आइए जानते हैं कुछ खास रंगोली डिज़ाइन जो आप जन्माष्टमी के दिन बना सकते हैं. 

1. फूलों से बनी श्रीकृष्ण की छवि

चांदनी के फूलों का उपयोग करके आप भगवान श्रीकृष्ण की छवि बना सकते हैं. इन फूलों को उल्टा रखकर आकृति तैयार करें. इसके साथ कुछ हरी पत्तियाँ और एक छोटी लकड़ी लें. पत्तियों को मुकुट की तरह सिर पर सजाएं और लकड़ी को बांसुरी के रूप में रखें. यह सजावट देखने में बेहद सुंदर लगेगी.

Flower rangoli

2. हरे रंग से बनाएं मोरपंख रंगोली

हरे रंग का उपयोग करके मोरपंख की आकर्षक रंगोली बनाई जा सकती है. बीच में बांसुरी और उस पर “कृष्णा” लिखना न भूलें. डार्क ब्लू और स्काई ब्लू रंगों का उपयोग करके रंगोली को और सुंदर बनाएं. यदि आप चाहें, तो यूट्यूब से भी मोरपंख रंगोली के डिज़ाइन देख सकते हैं.

Abir rangoli

3. माखन मटकी रंगोली

कृष्ण जन्माष्टमी पर माखन मटकी को रंगोली में शामिल करना एक शानदार विचार है. पहले चौक या पेंसिल से मटका और माखन की आकृति बनाएं, फिर उसमें मनपसंद रंग भरें. यह रंगोली देखने में बहुत आकर्षक लगेगी और थीम से भी मेल खाएगी.

Matki rangoli

यह भी पढ़ें: Janmashtami Unique Decoration Idea: इस जन्माष्टमी घर को बनाएं नंदलाल का धाम, जानें सजावट के 8 अनोखे तरीके

यह भी पढ़ें: Janmashtami Special Bhog dhaniya Panjiri: लड्डू गोपाल का मन पसंद है ये भोग, इस जन्माष्टमी जरूर बनाएं घर पर 

यह भी पढ़ें: Janmashtmi Special 56 Bhog: जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को लगाना है 56 भोग, यहां देखें लिस्ट और शुरू कर दें तैयारी